लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी राज्य संगठन में कई बड़े बदलाव करने जा रही है. हाल ही में पार्टी में जिला अध्यक्षों का बड़ा परिवर्तन हुआ है. उसके बाद में अब पार्टी क्षेत्र, मोर्चा और विभाग में बड़े स्तर पर परिवर्तन करेगी. जिला अध्यक्ष स्तर पर हुए बदलाव के बाद इसका संकेत मिल गया है कि पार्टी बहुत बड़े बदलाव करेगी. जिसकी वजह से निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी संगठन का ढांचा बदला बदला सा नजर आएगा.
भाजपा करने जा रही कई बड़े बदलाव. दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने 64 जिला अध्यक्षों को बदल दिया. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में 98 संगठनात्मक जिले हैं. ऐसे में यह बदलाव करीब 70 फीसद हुआ है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि संगठन में कितने बड़े बदलाव की इच्छुक पार्टी है. जिला अध्यक्षों का यह बदलाव अब सीधे-सीधे संगठन के बाकी हिस्से पर भी प्रभाव डालेगा. मुख्य रूप से क्षेत्र में महामंत्री के स्तर पर. विभागों में और पार्टी के मोर्चे में परिवर्तन किया जाना है.मोर्चे में बदलावः उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में छह मोर्चे के तहत काम होता है. युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा. इन सभी मोर्चा में अध्यक्ष पद पर बड़ा बदलाव किया जा सकता है. जब अध्यक्ष बदलेगा तो उसके नीचे के पदाधिकारियों में भी बदलाव होगा. संगठन के कामों और अभियानों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण योगदान मोर्चा का होता है. अलग-अलग वर्गों का यह प्रतिनिधित्व करते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे महत्वपूर्ण पिछड़ा वर्ग मोर्चा है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी मोर्चे मैं भी अहम भूमिका पाने के लिए नेता संघर्ष कर रहे हैं.क्षेत्र में परिवर्तन : भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में छह क्षेत्र हैं. अवध क्षेत्र, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, काशी क्षेत्र और गोरक्षनाथ क्षेत्र. संगठन के पहले हुए बदलावों में इन सभी क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त किये जा चुके हैं. इस बार महामंत्री और अन्य पदाधिकारियों की बारी है. इसमें भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है. आमतौर से नवनियुक्त अध्यक्षों की पुराने पदाधिकारी के साथ निभ नहीं रही है. इसलिए यह बदलाव बहुत जरूरी माने जा रहे हैं. जिसको लेकर नेता अपनी गोटियां सेट करने में लगे हुए हैं.विभागों में बदलाव: भारतीय जनता पार्टी के कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. जो संगठन का सहयोग विभिन्न कार्यक्रमों में करते हैं. सदस्यता विभाग, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क विभाग और ऐसे ही कई अन्य विभाग भी होते हैं. जिम भी लंबे समय से लोग टिके हुए हैं और बड़े परिवर्तन किए जाएंगे. खासतौर पर सभी की नजर मीडिया विभाग पर लगी हुई है. अध्यक्ष से लेकर महत्वपूर्ण नेताओं की नजर में यह विभाग रहता है. इसलिए महत्वपूर्ण नेता यहां जिम्मेदारी चाहते हैं. प्रवक्ता के अलावा यहां मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी के महत्वपूर्ण पद होते हैं. माना जा रहा है कि इस विभाग में भी इस बार आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. पिछले करीब ढाई साल से यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस दौरान अध्यक्ष और महामंत्री संगठन दोनों बदल चुके हैं. इसलिए मीडिया विभाग के परिवर्तनों पर सभी की नजर टिकी हुई है. अनेक बड़े नेता इस विभाग में अपनी पैठ बनाने के लिए प्रयासरत हैं इसलिए पुराने पदाधिकारियों के मन में धुकधुकी मची हुई है.ये भी पढ़ेंः भाजपा लखनऊ महानगर मीडिया प्रभारी सहित वार्ड अध्यक्षों की सूची जारी
ये भी पढ़ेंः भाजपा लखनऊ मंडल की बैठक में विधायकों ने अफसरों की कार्यशैली पर उठाए सवाल