ETV Bharat / state

दो सगे भाइयों ने अगवा कर किया वकील नितिन तिवारी का कत्ल, ये रही वजह... - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के लालकुआं इलाके के वकील को अगवा कर दो सगे भाइयों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को उन्नाव के मौरावां इलाके में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

वकील नितिन तिवारी
वकील नितिन तिवारी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:35 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक वकील को अगवा कर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वकील की हत्या करने के बाद आरोपियों ने वकील का शव लखनऊ से कई किलोमीटर दूर उन्नाव के मौरावां में फेंक दिया. ताकि किसी को भी इस वारदात की जानकारी नहीं हो सके. जब मौरावां के स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सगे भाइयों ने वकील का किया कत्ल

जानकारी के अनुसार वकील लखनऊ के लालकुआं इलाके का रहने वाला था. उसकी पहचान नितिन तिवारी के रूप में हुई है. उन्नाव पुलिस ने वकील का शव बरामद होने के बाद लखनऊ पुलिस से सम्पर्क किया और इस घटना के बारे में उन्हें बताया. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच में तेजी ला दी. आपको बता दें कि मृतक वकील की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई मयंक ने 27 मार्च को कैसरबाग थाने में लिखवाई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मृतक वकील की खोजबीन कर रही थी.

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नितिन के हत्यारों को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या का आरोप दो सगे भाई नवीन व प्रवीण पर है. दोनों परचून की दुकान चलाते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो वकील नितिन की प्रताड़ना से तंग आ गए थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी. मौरावां पुलिस ने हत्या की धारा (302) और सबूत मिटाने की धारा (201) में दोनों पर मुकदमा दर्ज कर किया है.


कई थाने घुमाते रहे शव
हत्यारे वकील नितिन तिवारी का शव कई थाने घुमाते रहे. फिर पीजीआई थाना क्षेत्र में हत्या कर शव उन्नाव के मौरावां में सड़क किनारे फेंक दिया. हैरत की बात यह है कि लखनऊ और उन्नाव की पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. अब पुलिस पीजीआई से उन्नाव तक की सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा में कैद फुटेज खंगाल रही है.


'कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूल किए जुर्म'

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों आरोपियों ने बताया कि वकील नितिन तिवारी लगभग 3 वर्ष से हम लोगों को वेवजह परेशान कर रहा था. खाटू श्याम की पूजा न करने, महिलाओ को उल्टी सीधी बात कहने व हम लोगों को नपुंसक कहता था. हम लोगों ने नितिन तिवारी के वकील होने के कारण कोई शिकायत नहीं करते थे. हम लोग डरते थे कि किसी मुकदमे में फंसा न दे. उनका कहना था कि दिनांक 27.03.2021 रात्रि में आकर पुनः गाली गलौज करने लगा. जिस पर हम लोग रात्रि करीब 11.45 बजे हर तरह से मजबूर व गुस्से में आकर नितिन तिवारी की हत्या अपने घर में दीवाल से सिर लड़ाकर तथा गमछे से गला घोंटकर कर दिया था. मृतक की बुलेट मोटर साइकिल चारबाग पार्किग स्थल पर खड़ी करवा दी. मृतक नितिन को अपनी वैगनआर कार (नम्बर UP 32 FB 5445) में लादकर जिसे मेरे किरायेदार दीनबन्धु द्विवेदी चला रहे थे, लाश को लाकर छिपाने की नियत से थाना मौरावां क्षेत्र में सुनसान स्थान पर सड़क के किनारे फेंक दिया था.

'साक्ष्य एकत्रित कर युवकों को किया गया गिरफ्तार'

जांच में जुटी पुलिस के सामने इस प्रकार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. मौके पर खड़ी घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर चारबाग पार्किंग स्थल से मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल (नम्बर UP 32 FR 8610) बरामद की गयी. इस प्रकार थाना मौरावां पुलिस व थाना कैसरबाग लखनऊ पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक वकील को अगवा कर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वकील की हत्या करने के बाद आरोपियों ने वकील का शव लखनऊ से कई किलोमीटर दूर उन्नाव के मौरावां में फेंक दिया. ताकि किसी को भी इस वारदात की जानकारी नहीं हो सके. जब मौरावां के स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सगे भाइयों ने वकील का किया कत्ल

जानकारी के अनुसार वकील लखनऊ के लालकुआं इलाके का रहने वाला था. उसकी पहचान नितिन तिवारी के रूप में हुई है. उन्नाव पुलिस ने वकील का शव बरामद होने के बाद लखनऊ पुलिस से सम्पर्क किया और इस घटना के बारे में उन्हें बताया. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच में तेजी ला दी. आपको बता दें कि मृतक वकील की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई मयंक ने 27 मार्च को कैसरबाग थाने में लिखवाई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मृतक वकील की खोजबीन कर रही थी.

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नितिन के हत्यारों को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या का आरोप दो सगे भाई नवीन व प्रवीण पर है. दोनों परचून की दुकान चलाते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो वकील नितिन की प्रताड़ना से तंग आ गए थे, इसलिए उसकी हत्या कर दी. मौरावां पुलिस ने हत्या की धारा (302) और सबूत मिटाने की धारा (201) में दोनों पर मुकदमा दर्ज कर किया है.


कई थाने घुमाते रहे शव
हत्यारे वकील नितिन तिवारी का शव कई थाने घुमाते रहे. फिर पीजीआई थाना क्षेत्र में हत्या कर शव उन्नाव के मौरावां में सड़क किनारे फेंक दिया. हैरत की बात यह है कि लखनऊ और उन्नाव की पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी. अब पुलिस पीजीआई से उन्नाव तक की सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा में कैद फुटेज खंगाल रही है.


'कड़ाई से पूछताछ करने पर कबूल किए जुर्म'

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों आरोपियों ने बताया कि वकील नितिन तिवारी लगभग 3 वर्ष से हम लोगों को वेवजह परेशान कर रहा था. खाटू श्याम की पूजा न करने, महिलाओ को उल्टी सीधी बात कहने व हम लोगों को नपुंसक कहता था. हम लोगों ने नितिन तिवारी के वकील होने के कारण कोई शिकायत नहीं करते थे. हम लोग डरते थे कि किसी मुकदमे में फंसा न दे. उनका कहना था कि दिनांक 27.03.2021 रात्रि में आकर पुनः गाली गलौज करने लगा. जिस पर हम लोग रात्रि करीब 11.45 बजे हर तरह से मजबूर व गुस्से में आकर नितिन तिवारी की हत्या अपने घर में दीवाल से सिर लड़ाकर तथा गमछे से गला घोंटकर कर दिया था. मृतक की बुलेट मोटर साइकिल चारबाग पार्किग स्थल पर खड़ी करवा दी. मृतक नितिन को अपनी वैगनआर कार (नम्बर UP 32 FB 5445) में लादकर जिसे मेरे किरायेदार दीनबन्धु द्विवेदी चला रहे थे, लाश को लाकर छिपाने की नियत से थाना मौरावां क्षेत्र में सुनसान स्थान पर सड़क के किनारे फेंक दिया था.

'साक्ष्य एकत्रित कर युवकों को किया गया गिरफ्तार'

जांच में जुटी पुलिस के सामने इस प्रकार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. मौके पर खड़ी घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर चारबाग पार्किंग स्थल से मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल (नम्बर UP 32 FR 8610) बरामद की गयी. इस प्रकार थाना मौरावां पुलिस व थाना कैसरबाग लखनऊ पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया.

Last Updated : Mar 30, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.