ETV Bharat / state

अधिवक्ता सम्मान समारोह में बोले विधि मंत्री, गरीबों की मदद के लिए हमेशा रहें तैयार - अधिवक्ता दिवस

राजधानी में अधिवक्ता दिवस के मौके पर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें गरीबों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने जूनियर वकीलों से आह्वान किया है कि वह मेहनत से काम करके व्यवसाय को और भी पवित्र बनाएं.

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 4:27 AM IST

लखनऊ: भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन की ओर से अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हमें गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

वकीलों के प्रति आज भी सम्मान

समारोह को संबोधित करते हुए विधि मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वह भी विधि के छात्र रहे हैं तथा वकीलों के प्रति उनका आज भी सम्मान है. अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ-साथ संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के साथ-साथ 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते रहे. उन्होंने जूनियर वकीलों से आह्वान किया है कि वह मेहनत से काम करके व्यवसाय को और भी पवित्र बनाएं.

11 पिता-पुत्रों को सम्मान

एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 11 ऐसे पिता पुत्रों को सम्मानित किया गया जो वकालत व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. उनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार यादव, उमा शंकर श्रीवास्तव, सुनील द्विवेदी, विजय प्रताप सिंह, एचए अल्वी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रवीण तिवारी, निशंक रस्तोगी आदि को उनके पुत्रों के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इनको किया गया सम्मानित

समारोह के प्रारंभ में विधि मंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री अमोद कुमार श्रीवास्तव ने विधि मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया.

कोरोना पीड़ितों को बांटी मदद

अवध बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरूवार को अधिवक्ता दिवस के मौके पर गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था ‘अधिवक्ता समाज की सामाजिक असुरक्षा’. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने शिरकत की. वहीं न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान यूपी बार काउंसिल कोष से बार काउंसिल अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय, सह-अध्यक्ष जय नारायण पांडेय व प्रशांत सिंह अटल द्वारा कोरोना पीड़ित अवध बार के सदस्यों की सहायता हेतु 24 लाख 32 हजार 953 रुपये की सहायता प्रदान की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार ने व संचालन महासचिव शरद पाठक ने किया.

लखनऊ: भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन की ओर से अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हमें गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

वकीलों के प्रति आज भी सम्मान

समारोह को संबोधित करते हुए विधि मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वह भी विधि के छात्र रहे हैं तथा वकीलों के प्रति उनका आज भी सम्मान है. अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ-साथ संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लागू होने के साथ-साथ 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते रहे. उन्होंने जूनियर वकीलों से आह्वान किया है कि वह मेहनत से काम करके व्यवसाय को और भी पवित्र बनाएं.

11 पिता-पुत्रों को सम्मान

एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 11 ऐसे पिता पुत्रों को सम्मानित किया गया जो वकालत व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. उनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार यादव, उमा शंकर श्रीवास्तव, सुनील द्विवेदी, विजय प्रताप सिंह, एचए अल्वी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रवीण तिवारी, निशंक रस्तोगी आदि को उनके पुत्रों के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इनको किया गया सम्मानित

समारोह के प्रारंभ में विधि मंत्री बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात एक्टिव एडवोकेट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री अमोद कुमार श्रीवास्तव ने विधि मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया.

कोरोना पीड़ितों को बांटी मदद

अवध बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गुरूवार को अधिवक्ता दिवस के मौके पर गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था ‘अधिवक्ता समाज की सामाजिक असुरक्षा’. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ बेंच के वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल ने शिरकत की. वहीं न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान यूपी बार काउंसिल कोष से बार काउंसिल अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय, सह-अध्यक्ष जय नारायण पांडेय व प्रशांत सिंह अटल द्वारा कोरोना पीड़ित अवध बार के सदस्यों की सहायता हेतु 24 लाख 32 हजार 953 रुपये की सहायता प्रदान की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व बार के अध्यक्ष एचजीएस परिहार ने व संचालन महासचिव शरद पाठक ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.