ETV Bharat / state

दुर्घटना अटेंड करने में लापरवाही बरतने में आरएम लखनऊ को एडवर्स एंट्री, एआरएम सस्पेंड - दुर्घटना के मामले में लापरवाही में कार्रवाई

लखनऊ परिक्षेत्र के दो अधिकारियों की दुर्घटना अटेंड करने में लापरवाही सामने आई है. जिससे नाराज यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर ने दोनों अफसरों पर कड़ा एक्शन लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 1:38 PM IST

लखनऊ: यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने यूपीएसआरटीसी के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इनमें लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार को दुर्घटना अटेंड करने में लापरवाही बरतने के लिए एडवर्स एंट्री दी गई है. जबकि घटना की जानकारी न देने और एक्सीडेंट अटेंड करने में देरी करने के कारण बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एमडी ने ये कार्रवाई 19 जुलाई को सफदरगंज में एक बस के बैटरी रिक्शा से टकराने पर हुई चार लोगों की मौत और पांच घायलों के मामले में की है.

आरएम लखनऊ मनोज कुमार
आरएम लखनऊ मनोज कुमार


दरअसल, बुधवार को बाराबंकी के सफदरगंज स्थित गोडारी मोड़ पर एक बस का लगभग 2:30 बजे बैट्री रिक्शा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिससे रिक्शा में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 5 लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना अटेण्ड करने का दायित्व बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह का था. उन्होंने न तो समय से लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक व उच्चाधिकारियों को सूचना दी और न ही दुर्घटना समय रहते अटेण्ड की. प्रकरण में एआरएम बाराबंकी डिपो की घोर लापरवाही सामने आई. जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मुख्यालय में प्रधान प्रबंधक संचालन (प्रथम) के साथ अटैच कर दिया गया है.

इसी प्रकरण में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार के कैरेक्टर रजिस्टर में "विशेष परिनिन्दा प्रविष्टि अंकित करने का भी आदेश प्रबंध निदेशक ने दिया है. प्रकरण में आरएम ने अपने दायित्वों के निर्वहन में संवेदनशीलता नहीं बरती. जिसे जांच में पाते हुए लापरवाही माना गया है.

बता दें कि लखनऊ रीजन में बसें लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इससे जनता की नजर में परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है. पिछले कुछ माह के दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले साल की तुलना में इनमें जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर बसों से बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर भी काफी खफा है.

यह भी पढ़ें: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, दाह संस्कार से लौट रहे चार की मौत

यह भी पढ़ें:बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर, चालक समेत 4 घायल

लखनऊ: यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने यूपीएसआरटीसी के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इनमें लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार को दुर्घटना अटेंड करने में लापरवाही बरतने के लिए एडवर्स एंट्री दी गई है. जबकि घटना की जानकारी न देने और एक्सीडेंट अटेंड करने में देरी करने के कारण बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. एमडी ने ये कार्रवाई 19 जुलाई को सफदरगंज में एक बस के बैटरी रिक्शा से टकराने पर हुई चार लोगों की मौत और पांच घायलों के मामले में की है.

आरएम लखनऊ मनोज कुमार
आरएम लखनऊ मनोज कुमार


दरअसल, बुधवार को बाराबंकी के सफदरगंज स्थित गोडारी मोड़ पर एक बस का लगभग 2:30 बजे बैट्री रिक्शा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिससे रिक्शा में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 5 लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना अटेण्ड करने का दायित्व बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह का था. उन्होंने न तो समय से लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक व उच्चाधिकारियों को सूचना दी और न ही दुर्घटना समय रहते अटेण्ड की. प्रकरण में एआरएम बाराबंकी डिपो की घोर लापरवाही सामने आई. जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मुख्यालय में प्रधान प्रबंधक संचालन (प्रथम) के साथ अटैच कर दिया गया है.

इसी प्रकरण में लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनोज कुमार के कैरेक्टर रजिस्टर में "विशेष परिनिन्दा प्रविष्टि अंकित करने का भी आदेश प्रबंध निदेशक ने दिया है. प्रकरण में आरएम ने अपने दायित्वों के निर्वहन में संवेदनशीलता नहीं बरती. जिसे जांच में पाते हुए लापरवाही माना गया है.

बता दें कि लखनऊ रीजन में बसें लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इससे जनता की नजर में परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है. पिछले कुछ माह के दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले साल की तुलना में इनमें जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर बसों से बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर भी काफी खफा है.

यह भी पढ़ें: रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, दाह संस्कार से लौट रहे चार की मौत

यह भी पढ़ें:बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक में हुई टक्कर, चालक समेत 4 घायल

Last Updated : Jul 22, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.