लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 के दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होंगे. खास बात यह है कि इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े 4 नए जिले लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में लखनऊ विश्वविद्यालय की एडमिशन सेल के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें एंट्रेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन देने का फैसला लिया गया. बता दें कि लॉकडाउन के दौर में भी सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए लगभग 31000 आवेदन आ चुके हैं, जो पिछले वर्ष मई महीने में आए आवेदनों की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है.
मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
- विश्वविद्यालय से जुड़े नए जिलों के महाविद्यालयों को अलग-अलग यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली, प्रवेश परीक्षा प्रणाली इत्यादि से अवगत कराया जाएगा .
- लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई के महाविद्यालयों में यदि कोई ऐसा पाठ्यक्रम चल रहा है, जो, लखनऊ विश्वविद्यालय में नहीं है तो ऐसे विषयों को भी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल किया जाएगा.
- प्रवेश में नियामक संस्थाओं जैसे, बीसीआई, एनसीटी इत्यादि के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित होने पर ही प्रवेश मान्य होगा.
- एडमिशन के लिए महाविद्यालय- विश्वविद्यालय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा.