ETV Bharat / state

डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में मेरिट पर होंगे दाखिले, ऐसे कर सकते हैं आवेदन - आवेदन की प्रक्रिया

राजधानी लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय(dr. shakuntala mishra university) प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों का प्रवेश मेरिट के आधार पर लिया जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) के साथ ही डीएवी कॉलेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.

डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में मेरिट पर होंगे दाखिले
डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में मेरिट पर होंगे दाखिले
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (dr. shakuntala mishra university) प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र 2021-22 में बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले(admission without entrance exam) लेने का फैसला लिया है. यहां प्रवेश मेरिट (merit) के आधार पर लिए जाएंगे. प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. आवेदन फॉर्म 22 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे.

यह है आवेदन शुल्क

प्रवेश निदेशक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर प्रबंध कोर्स और इंजीनियरिंग सहित डिप्लोमा कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. प्रत्येक कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. प्रोफेसर राजेंद्र ने बताया कि सभी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की फीस की दर एक ही होगी. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और अन्य वर्गों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.


इन पाठ्यक्रमों में लिए जा रहे हैं आवेदन

  • बीए 400 सीट
  • एम ए (हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, भोजपुरी राजनीति, शास्त्र और इतिहास) सभी में 40- 40 सीट
  • बी. कॉम 120 सीट
  • बीबीए 60 सीट
  • एम कॉम 40 सीट
  • एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी , एमसीए और आईटी) सभी में 40- 40 सीट
  • बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट में 50 सीट
  • मास्टर आफ विजुअल आर्ट 32 सीट
  • एमबीए 120 सीट (60 सीट यूपी सीट)
  • बीएड (एमआर, वी आई, एच आई) सभी में 30-30 सीटें
  • एम एड (एमआर एच आई वी आई) सभी में 15-15 सीट

यहां भी दाखिले के लिए चल रहे हैं आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) की ओर से स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. यहां प्रवेश के लिए आगामी 30 जून तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए स्थिति को बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एलयू में लागू होगा 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, किये जा रहे ये बदलाव

लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही डीएवी कॉलेज (dav collage), बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, समेत लखनऊ के कई अन्य डिग्री कॉलेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है.

लखनऊ: राजधानी स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (dr. shakuntala mishra university) प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र 2021-22 में बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले(admission without entrance exam) लेने का फैसला लिया है. यहां प्रवेश मेरिट (merit) के आधार पर लिए जाएंगे. प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. आवेदन फॉर्म 22 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे.

यह है आवेदन शुल्क

प्रवेश निदेशक राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर प्रबंध कोर्स और इंजीनियरिंग सहित डिप्लोमा कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. प्रत्येक कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. प्रोफेसर राजेंद्र ने बताया कि सभी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की फीस की दर एक ही होगी. उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और अन्य वर्गों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.


इन पाठ्यक्रमों में लिए जा रहे हैं आवेदन

  • बीए 400 सीट
  • एम ए (हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, भोजपुरी राजनीति, शास्त्र और इतिहास) सभी में 40- 40 सीट
  • बी. कॉम 120 सीट
  • बीबीए 60 सीट
  • एम कॉम 40 सीट
  • एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, सांख्यिकी , एमसीए और आईटी) सभी में 40- 40 सीट
  • बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट में 50 सीट
  • मास्टर आफ विजुअल आर्ट 32 सीट
  • एमबीए 120 सीट (60 सीट यूपी सीट)
  • बीएड (एमआर, वी आई, एच आई) सभी में 30-30 सीटें
  • एम एड (एमआर एच आई वी आई) सभी में 15-15 सीट

यहां भी दाखिले के लिए चल रहे हैं आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) की ओर से स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. यहां प्रवेश के लिए आगामी 30 जून तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए स्थिति को बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- एलयू में लागू होगा 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, किये जा रहे ये बदलाव

लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ ही डीएवी कॉलेज (dav collage), बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, समेत लखनऊ के कई अन्य डिग्री कॉलेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.