ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध कब्जे की शिकायतों को लेकर प्रशासन सख्त, शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित

लखनऊ जिले के मलिहाबाद में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर शनिवार को पहुंचे फरियादियों की संख्या में काफी कमी रही. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए समाधान दिवस पर फरियादी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पहुंचे थे. थाना समाधान दिवस मलिहाबाद सीओ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

etv bharat
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर पहुंचे फरियादी.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:58 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद में लॉकडाउन के बाद शुरू हुए सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शनिवार को पहुंचे फरियादियों की संख्या में काफी कमी रही. कुल तीन मामले दर्ज हुए जिसमे से एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया. सीओ मलिहाबाद योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान कोतवाल चिरंजीव मोहन, एसआई गोपाल शर्मा उपस्थित रहे.

थाना समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को लेकर पहुंचे. मधवापुर निवासी शांति देवी ने सीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग उनकी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जिसको हटवाने की गुहार उन्होंने अधिकारियों से लगाई. कस्बा निवासी नाजुक जहां भी अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास पंहुची. उन्होंने बताया कि उनका पुराना जमीनी विवाद था जिसको दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारित किया गया. वही गौंदा निवासी संतराम ने अपनी शिकायत में घरेलू जमीन पर कब्जे की शिकायत की.

सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सीओ योगेंद्र सिंह ने की. उन्होंने बताया कि शेष दो शिकायतों के निस्तारण के लिए बीट इंचार्ज के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है, जल्द ही शिकायतों के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी मामले राजस्व से संबंधित आए, जिसमे लेखपाल ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जे से मुक्त करवाने का कार्य किया. सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर कोविड नियमों का भी पालन किया गया. थाने पहुंचे फरियादियों को उचित शारीरिक दूरी के अनुसार और मास्क लगाकर बैठाया गया साथ ही सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिग कर उन्हें सेनेटाइज भी किया गया.

लखनऊ: मलिहाबाद में लॉकडाउन के बाद शुरू हुए सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शनिवार को पहुंचे फरियादियों की संख्या में काफी कमी रही. कुल तीन मामले दर्ज हुए जिसमे से एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया. सीओ मलिहाबाद योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान कोतवाल चिरंजीव मोहन, एसआई गोपाल शर्मा उपस्थित रहे.

थाना समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या को लेकर पहुंचे. मधवापुर निवासी शांति देवी ने सीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग उनकी पैतृक जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जिसको हटवाने की गुहार उन्होंने अधिकारियों से लगाई. कस्बा निवासी नाजुक जहां भी अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास पंहुची. उन्होंने बताया कि उनका पुराना जमीनी विवाद था जिसको दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारित किया गया. वही गौंदा निवासी संतराम ने अपनी शिकायत में घरेलू जमीन पर कब्जे की शिकायत की.

सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सीओ योगेंद्र सिंह ने की. उन्होंने बताया कि शेष दो शिकायतों के निस्तारण के लिए बीट इंचार्ज के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है, जल्द ही शिकायतों के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है. सभी मामले राजस्व से संबंधित आए, जिसमे लेखपाल ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जे से मुक्त करवाने का कार्य किया. सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर कोविड नियमों का भी पालन किया गया. थाने पहुंचे फरियादियों को उचित शारीरिक दूरी के अनुसार और मास्क लगाकर बैठाया गया साथ ही सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिग कर उन्हें सेनेटाइज भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.