लखनऊ: योगी सरकार ने 'एंटी भू माफिया स्क्वॉयड' को दोबारा से सक्रिय कर दिया है. इसके तहत सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत अब तक प्रशासन ने 200 बीघे से ज्यादा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. जमीन पर लंबे समय से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. प्रशासन के अनुसार, जमीन की कीमत करोड़ों में है.
मोहनलालगंज की एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बताया कि सरकारी जमीन जैसे चारागाह, तालाब, चक मार्ग आदि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. इन जगहों पर लोगों ने लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा कि इस कारण सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एसडीएम ने बताया कि तहसील की राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन की मदद से सभी सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी. सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पहले भी हुई है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
दिसंबर 2017 में कार्रवाई करते हुए मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने दिन तक चले अभियान के दौरान दो स्थानों पर करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था. उस दौरान बघौना, कुशमौरा, हुसेनाबाद व सिकंदरपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था. इसके पहले भी राजधानी लखनऊ में भी प्रशासन के कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया था. वहीं पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है.