लखनऊः सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रशासन को जिला प्रशासन और अभिभावकों के आगे झुकना पड़ा. स्कूल में परीक्षाओं के नाम पर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह की ओर से स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया. उधर, लगातार घिरता देख स्कूल प्रशासन ने शुक्रवार से प्रस्तावित ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
स्कूल प्रशासन की मनमामी का खुलासा
कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए राजधानी में जिला प्रशासन के आदेश के बाद ज्यादातर स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ताकि लोग घरों में सुरक्षित हो सकें, लेकिन इन खराब हालातों के बीच भी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रशासन विद्यालय स्तर पर बच्चों की परीक्षाएं करा रहा है. इस सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की गोमतीनगर शाखा का है. इनमें कोरोना संक्रमण के बीच कोविड प्रोटोकॉल के साथ खिलवाड़ होने के दावे किए गए. स्कूल प्रशासन के इस रवैये को लेकर अभिभावकों में डर और नाराजगी दोनों हैं. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन इस मुद्दे पर मनमानी कर रहा है. जिला प्रशासन के आदेशों की आड़ में बच्चों के जीवन को खतरे में डाल रहा है.
10 हजार से ज्यादा हैं बच्चे
राजधानी में सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की 15 से ज्यादा शाखाएं हैं. यहां करीब 56 हजार बच्चे पढ़ते हैं. सिर्फ 9 से 12 तक की कक्षाओं में बच्चों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है. 10वीं व 12वीं के बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं. वहीं 9वीं व 11वीं के बच्चों की स्कूल के स्तर पर परीक्षाएं होनी है. इनके आधार पर इनको अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाना है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन इन परीक्षाओं के नाम पर बच्चों के जीवन को खतरे में डाल रहा है.
इसे भी पढ़ें- कल तक जिन्हें चोर कहते थे, आज उनसे वोट मांग रहे है मौलाना: वसीम रिज़वी
ऐसे चुप कराए जा रहे हैं अभिभावक
जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के आदेश आने के बाद कानपुर रोड शाखा के एक अभिभावक ने क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में 10वीं की अपनी बच्ची को अगले आदेशों तक स्कूल न भेजने की बात कही. इस पर शिक्षक ने यह कहकर चुप करा दिया कि इस तरह के मैसेज ग्रुप में न डालें. इससे अन्य छात्र प्रभावित होते हैं.
डीआईओएस ने जारी किया नोटिस
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को चुप कराने के लिए धमकाने तक का प्रयास किया. यह सब प्रकरण सामने आने पर डीआईओएस ने स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. स्कूल के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का पालन न होने के कारण जवाब तलब किया गया.
स्थगित की गई हैं परीक्षाएं
जिला प्रशासन की कार्रवाई और अभिभावकों की नाराजगी के आगे स्कूल प्रशासन को झुकना पड़ा. देर रात स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना की ओर से शुक्रवार से परीक्षाएं स्थगित करने की जानकारी जारी की गई. बची हुई परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी.