लखनऊ: नए साल 2020 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में हुड़दंग मचाना महंगा पड़ेगा. लोगों को मंगलवार 31 दिसंबर की रात को संभलकर रहना होगा. जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है और प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
नए साल के लिए सभी होटल तैयार
नए साल के जश्न को मनाने के लिए शहर के सभी होटल्स, क्लब और लाउन्ज एकदम तैयार हैं. जश्न में डुबने के लिए सभी होटल्स में तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं. जैसे ही घड़ी में रात के 12:00 बजेंगे वैसे ही जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा और सभी लोग थिरकने को मजबूर होंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं जिसका पालन करना सभी को जरूरी होगा.
एडीएम ट्रांस गोमती ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा से बात-चीत की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन के गाइडलाइंस एकदम स्पष्ट हैं. स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग और फायर सेफ्टी की अनुमति मिलने के बाद ही इन होटल मालिकों को जश्न मनाने की परमिशन दी गई है. इसके साथ-साथ इनकी अनुमति की एक-एक कॉपी इन विभागों को भी दी गई है, जिससे कोई चूक न हो पाए.
देर रात तक डीजे बजाना पड़ेगा महंगा
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात में 8:00 से 10:00 तक ही डीजे बजाने की परमिशन दी गई है. इसके बाद अगर कोई व्यक्ति या होटल मालिक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा अपनी प्रिमाइसेस के अंदर शांति से नए साल का जश्न मनाया जा सकता है.
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर
नए साल के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. रात में 12:30 के बाद यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता तो है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शहर के 1090 चौराहे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर सभी तरह की मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी एकदम तैयार है.
इसे भी पढें:- लखनऊ: 31 दिंसबर को सुबह 11 बजे से होगा यूपी विधानसभा का विशेष सत्र