ETV Bharat / state

लखनऊ: 2020 के स्वागत के लिए प्रशासन ने कसी कमर

राजधानी लखनऊ में कुछ ही घंटों में आने वाले नए वर्ष 2020 के लिए सभी लोग काफी उत्सुक हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिए अपनी कमर कस ली है और कुछ विशेष इंतजाम किये हैं.

अपर जिला मजिस्ट्रेट
अपर जिला मजिस्ट्रेट
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:36 PM IST

लखनऊ: नए साल 2020 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में हुड़दंग मचाना महंगा पड़ेगा. लोगों को मंगलवार 31 दिसंबर की रात को संभलकर रहना होगा. जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है और प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

नए वर्ष के लिए प्रशासन हुआ सतर्क


नए साल के लिए सभी होटल तैयार
नए साल के जश्न को मनाने के लिए शहर के सभी होटल्स, क्लब और लाउन्ज एकदम तैयार हैं. जश्न में डुबने के लिए सभी होटल्स में तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं. जैसे ही घड़ी में रात के 12:00 बजेंगे वैसे ही जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा और सभी लोग थिरकने को मजबूर होंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं जिसका पालन करना सभी को जरूरी होगा.
एडीएम ट्रांस गोमती ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा से बात-चीत की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन के गाइडलाइंस एकदम स्पष्ट हैं. स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग और फायर सेफ्टी की अनुमति मिलने के बाद ही इन होटल मालिकों को जश्न मनाने की परमिशन दी गई है. इसके साथ-साथ इनकी अनुमति की एक-एक कॉपी इन विभागों को भी दी गई है, जिससे कोई चूक न हो पाए.
देर रात तक डीजे बजाना पड़ेगा महंगा
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात में 8:00 से 10:00 तक ही डीजे बजाने की परमिशन दी गई है. इसके बाद अगर कोई व्यक्ति या होटल मालिक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा अपनी प्रिमाइसेस के अंदर शांति से नए साल का जश्न मनाया जा सकता है.
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर
नए साल के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. रात में 12:30 के बाद यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता तो है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शहर के 1090 चौराहे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर सभी तरह की मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी एकदम तैयार है.

इसे भी पढें:- लखनऊ: 31 दिंसबर को सुबह 11 बजे से होगा यूपी विधानसभा का विशेष सत्र

लखनऊ: नए साल 2020 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में हुड़दंग मचाना महंगा पड़ेगा. लोगों को मंगलवार 31 दिसंबर की रात को संभलकर रहना होगा. जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है और प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

नए वर्ष के लिए प्रशासन हुआ सतर्क


नए साल के लिए सभी होटल तैयार
नए साल के जश्न को मनाने के लिए शहर के सभी होटल्स, क्लब और लाउन्ज एकदम तैयार हैं. जश्न में डुबने के लिए सभी होटल्स में तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं. जैसे ही घड़ी में रात के 12:00 बजेंगे वैसे ही जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा और सभी लोग थिरकने को मजबूर होंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं जिसका पालन करना सभी को जरूरी होगा.
एडीएम ट्रांस गोमती ने दिया बयान
ईटीवी भारत ने एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा से बात-चीत की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन के गाइडलाइंस एकदम स्पष्ट हैं. स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग और फायर सेफ्टी की अनुमति मिलने के बाद ही इन होटल मालिकों को जश्न मनाने की परमिशन दी गई है. इसके साथ-साथ इनकी अनुमति की एक-एक कॉपी इन विभागों को भी दी गई है, जिससे कोई चूक न हो पाए.
देर रात तक डीजे बजाना पड़ेगा महंगा
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात में 8:00 से 10:00 तक ही डीजे बजाने की परमिशन दी गई है. इसके बाद अगर कोई व्यक्ति या होटल मालिक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा अपनी प्रिमाइसेस के अंदर शांति से नए साल का जश्न मनाया जा सकता है.
हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर
नए साल के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे. रात में 12:30 के बाद यदि कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता तो है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शहर के 1090 चौराहे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां पर सभी तरह की मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी एकदम तैयार है.

इसे भी पढें:- लखनऊ: 31 दिंसबर को सुबह 11 बजे से होगा यूपी विधानसभा का विशेष सत्र

Intro:लखनऊ। नए साल 2020 के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में हुड़दंग मचाना महंगा पड़ेगा। मंगलवार 31 दिसंबर की रात को संभलकर रहना होगा। जिला प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है। प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


Body:नए साल के लिए सभी होटल तैयार

नए साल के जश्न को मनाने के लिए शहर के सभी होटल्स, क्लब और लाउन्ज एकदम तैयार हैं। लखनऊवासियों को जश्न में डुबाने के लिए इन होटल्स में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। जैसे ही घड़ी 12:00 बजे आएगी वैसे ही जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा और सभी लोग थिरकने को मजबूर होंगे लेकिन जिला प्रशासन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं जिसका पालन करना सभी को जरूरी होगा।

एडीएम ट्रांस गोमती ने दिया बयान

ईटीवी भारत संवाददाता ने जो गाइडलाइंस जारी की गई है उन पर बात करने के लिए एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइंस एकदम स्पष्ट हैं। स्थानीय पुलिस, बिजली विभाग और फायर सेफ्टी की अनुमति मिलने के बाद ही इन होटल मालिकों को जश्न मनाने की परमिशन दी गई है। इसके साथ-साथ इनकी अनुमति की एक एक कॉपी इन विभागों को भी दी गई है जिससे कोई चूक ना हो पाए।

इस पर डालें नज़र

एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ रात में 8:00 से 10:00 तक ही डीजे बजाने की परमिशन दी गई है। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति या होटल मालिक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा अपनी प्रिमाइसेस के अंदर शांति से नए साल का जश्न मनाया जा सकता है।

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

नए साल के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। रात में 12:30 के बाद कोई भी व्यक्ति हुड़दंग मचाता तो है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर के 1090 चौराहे पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां पर सभी तरह की मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी एकदम तैयार है नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ मनाया जाए।


Conclusion:नए साल 2020 के स्वागत के लिए लखनऊ शहर एकदम तैयार है सभी लोगों ने प्लानिंग कर रखी है। शहर के लगभग सभी होटल बुक हो चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देखना होगा कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।

अनुराग मिश्र

8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.