लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का पूरा प्रशासन आ चुका है. शुक्रवार को केजीएमयू के नए कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अमिता जैन में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद शनिवार को केजीएमयू के सीएमएस, चिकित्सा अधीक्षक और रजिस्ट्रार भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके ओझा और रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले शुक्रवार को केजीएमयू के कुलपति जनरल पुरी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता जैन में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इन दोनों के साथ कुलपति के ड्राइवर और एक अन्य स्टाफ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें से ड्राइवर की हालत नाजुक है, उन्हें केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है.
डॉक्टर शंखवार और रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी का कोरोना वायरस सैंपल शुक्रवार की शाम को लिया गया था, जहां शनिवार को दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल इस वक्त केजीएमयू का पूरा प्रशासन होम आइसोलेशन में है.