ETV Bharat / state

जहरीली शराब पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम, हो चुकीं इतनी मौतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में जहरीली शराब पीने से राजधानी में 3 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की शह के चलते ही जहरीली शराब का धंधा चल रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार रतन मणिलाल.
वरिष्ठ पत्रकार रतन मणिलाल.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 6:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित बंथरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. भले ही घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं और प्रभावी कार्रवाई भी की जा रही है. हांलाकि, यह सवाल बरकरार है कि जब शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है तो फिर जहरीली शराब की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. बता दें कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 223 लोगों की मौत हो चुकी है.

जहरीली शराब पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम.

साल 2020 हुई 5 लोगों की मौत
विभागीय आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो वर्ष 2020 में अब तक जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साल 2015 में राजधानी लखनऊ में अवैध शराब के सेवन से 35 लोगों की मौत हुई थी और हर साल यह आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बीते 5 वर्षों में 223 लोग जहरीली शराब का शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

लखनऊ और आसपास के जिलों में बनती है अवैध शराब
अवैध शराब के निर्माण की रोकथाम के लिए जहां आबकारी विभाग मौजूद है तो वहीं क्षेत्र में अगर शराब बन रही है तो इसको लेकर पुलिस विभाग भी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कमजोर इच्छाशक्ति के चलते यह कारोबार फल-फूल रहा है.

प्रधान एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रधान स्वेता सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है. इसके बावजूद भी अवैध शराब के निर्माण पर लगाम नहीं लग पा रही है. कारण साफ है कि जिम्मेदार अवैध शराब पर लगाम लगाना ही नहीं चाहते हैं. राजनीति में शराब का रोल रहता है. क्षेत्र चुनाव जैसे की प्रधानी, जिला पंचायती, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख, पंचायती के चुनाव में यह माना जाता है कि शराब लोगों को वोट दिलाने का काम करती है.

उन्होंने बताया कि शराब के दम पर लोग वोट पाते हैं ऐसे में राजनीति करने वालों को यह डर रहता है कि शराब बंद होने पर उनका वोट बैंक प्रभावित होगा. लिहाजा क्षेत्रीय नेताओं की शह पर यह धंधा चलता है और जिम्मेदार अधिकारी इन अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करने से बचते हैं.

प्रभावी कार्रवाई की जरूरत
वरिष्ठ पत्रकार रतन मणिलाल ने बताया कि अवैध रूप से बनने वाली शराब कई मायने में लोगों को सस्ती मिलती है और यह एक किफायती व्यवसाय भी है. गांव में छोटी-छोटी भट्टी लगाकर इस तरह की शराब का निर्माण किया जाता है. यह शराब वैध शराब की अपेक्षा अधिक नशीली भी होती है. लिहाजा गरीब तबके के लोग इस शराब का सेवन करते हैं.

उत्तर प्रदेश में यह धंधा पुलिस व जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी में चलता है, लेकिन कमजोर इच्छाशक्ति व भ्रष्टाचार के चलते इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है. अगर गांवों में अवैध रूप से बनने वाली इस विषैली पर लगाम लगानी है तो इसको लेकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- सर्दी नजदीक आते ही धीरे-धीरे बढ़ने लगे लहसुन के रेट

लखनऊ: राजधानी स्थित बंथरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. भले ही घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं और प्रभावी कार्रवाई भी की जा रही है. हांलाकि, यह सवाल बरकरार है कि जब शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है तो फिर जहरीली शराब की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. बता दें कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 223 लोगों की मौत हो चुकी है.

जहरीली शराब पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम.

साल 2020 हुई 5 लोगों की मौत
विभागीय आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो वर्ष 2020 में अब तक जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साल 2015 में राजधानी लखनऊ में अवैध शराब के सेवन से 35 लोगों की मौत हुई थी और हर साल यह आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बीते 5 वर्षों में 223 लोग जहरीली शराब का शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

लखनऊ और आसपास के जिलों में बनती है अवैध शराब
अवैध शराब के निर्माण की रोकथाम के लिए जहां आबकारी विभाग मौजूद है तो वहीं क्षेत्र में अगर शराब बन रही है तो इसको लेकर पुलिस विभाग भी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की कमजोर इच्छाशक्ति के चलते यह कारोबार फल-फूल रहा है.

प्रधान एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रधान स्वेता सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है. इसके बावजूद भी अवैध शराब के निर्माण पर लगाम नहीं लग पा रही है. कारण साफ है कि जिम्मेदार अवैध शराब पर लगाम लगाना ही नहीं चाहते हैं. राजनीति में शराब का रोल रहता है. क्षेत्र चुनाव जैसे की प्रधानी, जिला पंचायती, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख, पंचायती के चुनाव में यह माना जाता है कि शराब लोगों को वोट दिलाने का काम करती है.

उन्होंने बताया कि शराब के दम पर लोग वोट पाते हैं ऐसे में राजनीति करने वालों को यह डर रहता है कि शराब बंद होने पर उनका वोट बैंक प्रभावित होगा. लिहाजा क्षेत्रीय नेताओं की शह पर यह धंधा चलता है और जिम्मेदार अधिकारी इन अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करने से बचते हैं.

प्रभावी कार्रवाई की जरूरत
वरिष्ठ पत्रकार रतन मणिलाल ने बताया कि अवैध रूप से बनने वाली शराब कई मायने में लोगों को सस्ती मिलती है और यह एक किफायती व्यवसाय भी है. गांव में छोटी-छोटी भट्टी लगाकर इस तरह की शराब का निर्माण किया जाता है. यह शराब वैध शराब की अपेक्षा अधिक नशीली भी होती है. लिहाजा गरीब तबके के लोग इस शराब का सेवन करते हैं.

उत्तर प्रदेश में यह धंधा पुलिस व जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी में चलता है, लेकिन कमजोर इच्छाशक्ति व भ्रष्टाचार के चलते इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है. अगर गांवों में अवैध रूप से बनने वाली इस विषैली पर लगाम लगानी है तो इसको लेकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- सर्दी नजदीक आते ही धीरे-धीरे बढ़ने लगे लहसुन के रेट

Last Updated : Nov 16, 2020, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.