चीन से फैला कोरोना वायरस धीरे-धीरे अब भारत में भी अपने पांव पसार रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त है. कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. डॉक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि इस समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय.
लखनऊ में कमिश्नर ने बलरामपुर हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा
पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. शुक्रवार को लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बलरामपुर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और यहां बने आइसोलेशन वार्ड को भी देखा.
कोरोना वायरस से बचने के लिए बलरामपुर हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. करोना वायरस से बचने के लिए सभी अस्पतालों में जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. बलरामपुर हॉस्पिटल में बना आइसोलेशन वार्ड एकदम अलग है और यहां पर किसी को जाने की अनुमति नहीं है. सभी सुविधाएं उपलब्ध बलरामपुर हॉस्पिटल में बने इस आइसोलेशन वार्ड में इलाज की हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ग्राउंड फ्लोर पर 7 बेड और फर्स्ट फ्लोर पर 8 बेड लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ वेंटिलेटर की भी सुविधा प्रदान की गई है.
शुक्रवार को कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने इस आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. मुकेश मेश्राम ने कहा कि सुरक्षा ही बचाव है. सभी को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोकबंधु अस्पताल का निरीक्षण किया था. उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी जगह सुरक्षा बरती जाए. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि खुले में मांस बिक्री नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- सफाई रखें, कोरोना के प्रहार से बचें
गोबर के कंडे की जलाएं होलिका, बरतें सावधानी - अभिलाषा गुप्ता
प्रयागराज: कोरोना वायरस के देश में अलर्ट के बीच प्रयागराज में भी अलर्ट किया गया है. नगर निगम में कोरोना वायरस के चलते शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही है. शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि लोगों से अपील की है कि कम से कम 20 सेकंड हाथों को साफ करें, मास्क लगाकर चलें. लोग त्योहार के मद्देनजर शहर में आ रहे हैं तो उसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है. डरने की बात नहीं है बस लोग साफ सफाई का ध्यान दें.
मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि इस बार लोग स्वच्छता को देखते हुए गोबर से बने कंडे का ही होलिका में प्रयोग करें. जिससे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होगा और हवा भी दूषित नहीं होगी.
बस्ती में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी, डीएम बोले डरने की कोई जरुरत नहीं
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे अलर्ट जारी है. जिसके तहत बस्ती प्रशासन ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कोरोना से बचाव की जानकारी दी गयी है. साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया है कि जनपद में किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नही है.
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में घर-परिवार के बीच चर्चा करें. साथ ही बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उनको जरूरी बातें बताएं. कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धोएं और लोगों को भी धोने के लिए बताएं. खुले में बिकने वाले पदार्थों का सेवन न करें.
डीएम ने कहा कि अगर किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से बात करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी जरूर रखें. डीएम ने बताया कि बस्ती जनपद पूरी तरह सुरक्षित है और मैं इस बात के लिए जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह को देखकर घबराने की जरूरत नही है.
हाथरस में जिलाधिकारी ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. सभी जिलाअधिकारी अपने-अपने जिलों में आइसोलेशन वार्ड का जायजा ले रहे हैं. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने जिला अधिकारी प्रवीण कुमार बांग्ला जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने आइसोलेशन वार्ड देखा, वार्ड में बेड पर पड़े गंदे तकिए और टॉयलेट में गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी ने अस्पताल का ड्रग स्टोर भी देखा. जिलाधिकारी अस्पताल के निरीक्षण से संतुष्ट दिखे. उन्होंने बताया कि छोटी मोटी कमियों को छोड़कर बाकी सब ठीक ठाक है.
इसे पढ़ें - कोरोना अलर्ट: आगरा से जांच के लिए भेजे गए 28 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
प्रयागराज में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी
चाइना देश में फैला कोरोना वायरस को लेकर भारत देश मे भी अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के कई जिलों में कोरोना का सिम्टम्स देखा गया है. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इसके साथ ही हवाई यात्रा से जिले में आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम तैनात की गई है. कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में भी तैयारी पूरी कर ली है. कोरोना वायरस के सम्बंधित नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस बनाए गए कार्य योजना में सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है. जनपद में कोरोना वायरस को लेकर पांच टीमें बनाई गई हैं, जो 24 घंटे सेवा में अलर्ट रहेंगी. टीमों की निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है.
अस्पतालों में बनाए गए वार्ड
अपर चिकित्सा अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जनपद में भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ सरकारी अस्पतालों में अलग से वार्ड बना दिए गए हैं. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों से भी यह निर्देशित किया गया है कि कोई मरीज इस तरह से आये तो उस पर पूरी तरह नजर बनी रहे. इसके अलावा जनपद में जितने भी होटलों में बाहर से यात्री आते हैं. उस पर पैनी नजर स्वास्थ्य विभाग की है.
अभी तक नहीं मिले पॉजिटिव केस
अपर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज जनपद में अब तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. केंद्र सरकार के आदेश से कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. अगर कोरोना वायरस का कोई मरीज मिलता है तो उसे तत्काल रूप से स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने को निर्देशित भी किया जा रहा है. प्रयागराज जनपद में हवाई यात्रा से विदेशों से लगभग 59 मरीज आए, जिन्हें एयरपोर्ट में स्कैनिंग करने के बाद घर भेजा गया है. जनपद में अब तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिले है.