लखनऊ: राजधानी के सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी का रविवार की सुबह एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. एडीएम के पूरी टीम सहित मंडी पहुंचने पर सब्जी व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई.
एडीएम ने मंडी में साफ-सफाई के दिए निर्देश
दरअसल, मंडी समिति में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए एडीएम पहुंचे थे. हालांकि मंडी में निर्देशित नियमों के अनुसार ही सब्जी की बिक्री होते पायी गई. इतना ही नहीं मंडी में व्यापारियों और खरीदारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने को मिली. वहीं कहीं-कहीं पर गंदगी पाई गई, जिसके लिए एडीएम ट्रांस गोमती ने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई के तत्काल निर्देश दिए.
मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं को एडीएम ने आदेशित किया कि सभी पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही मंडी परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें. यदि कहीं पर भी असुविधा पायी गई तो कार्रवाई की जाएगी.