लखनऊ: देश में साइबर क्रिमिनलस ठगी के अलग-अलग तरीकों को अपना कर आम से लेकर खास को अपना शिकार बना रहे हैं. सीनियर आईपीएस व एडीजी की पत्नी भी उस वक्त साइबर ठगी का शिकार हो गई, जब घरेलू सामान ऑनलाइन बुक करवाने के लिये कस्टमरकेयर को कॉल किया, लेकिन वो कॉल साइबर ठग के पास चली गई और उसने एडीजी की पत्नी से ही ठगी कर ली.
दरअसल, एडीजी रेलवे पीयुष आनंद लखनऊ के विभूतिखंड थाना अन्तर्गत पुलिस एंक्लेव में रहते हैं. उनकी पत्नी प्रीति आनंद ने घर का सामान मंगवाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लिया था. ऑर्डर देने के बाद भी काफी समय बीत जाने पर उन्होंने वेब सर्च कर ऑन लाइन कस्टमर केयर नंबर ढूंढ कर कंपनी से बात की, बातचीत के दौरान कस्टमरकेयर से बात करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित प्रीती को एक लिंक भेजते हुए कहा कि इस पर कंफर्मेशन देने पर ऑर्डर आपके घर पहुंच जाएगा.
प्रीती आनंद ने कस्टमरकेयर के द्वारा दिये गये लिंक को क्लिक किया और मांगी गई जानकारी जैसे ही उसमें उन्होंने दी. उनके खाते से 14,671 रुपये कट गए. प्रीति आनंद ने रुपये कटने का मैसेज आने पर ठगी का एहसास होने पर विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसे भी पढे़ं- पुलिस की नाक के नीचे प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चस्पा कर गए शातिर, यहां मिली फोन नंबर की लोकेशन