लखनऊ: गणतंत्र दिवस (Republic day 2022) पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant kumar) को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President Police Medal) प्रदान किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) से वीरता पुरस्कार पाने वाले एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार एक मात्र अधिकारी हैं. वहीं यूपी के हिस्से में विशिष्ट सेवा के लिए पांच तथा सराहनीय सेवा के लिए 72 पुलिस पदक आए हैं.
विशिष्ट सेवा के लिए जिन्हें पदक मिलना है उनमें एडीजी फायर सर्विस रहे विजय प्रकाश (जो अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं), देवरिया के एसपी श्रीपति मिश्रा, असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर सुशील पांडे, असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर मिश्रीलाल शुक्ला और सब इंस्पेक्टर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कृष्ण चंद्र मिश्रा का नाम शामिल है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को तीसरी बार इस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले प्रशांत कुमार को 2021 में गौतमबुद्धनगर में 25 मार्च 2018 को डेढ़ लाख के इनामी बदमाश श्रवण को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने के मामले में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया था. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की ओर से चलाई गई गोली प्रशांत कुमार के सीने पर लग गई थी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से उनकी जान बच गई.
यह भी पढ़ें: न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव के आवास पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को लगी गोली, हालत गंभीर
वहीं 2020 में प्रशांत कुमार को एक लाख के इनामी बदमाश रोहित व पचास हजार के इनामी बदमाश राकेश यादव को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने के मामले में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया था.