ETV Bharat / state

जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक रहें सावधान: अमित मोहन प्रसाद - यूपी कोरोना न्यूज

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने लखनऊ में कोरोना बुलेटिन जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोग सावधान रहें. उन्होंने बताया कि एक दिन में कुल 1,48,662 कोरोना सैंपल की जांच की गई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:19 AM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने 15 दिसंबर को कोरोना बुलेटिन जारी किया. पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि प्रदेश में 14 दिसंबर को एक दिन में कुल 1,48,662 कोरोना सैंपलों की जांच की गई. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल 2,16,87,063 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

एक दिन कोरोना के 1354 नए मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1354 नए मामले आए हैं. प्रदेश भर में 18,382 कोरोना के एक्टिव मामले में से 8,132 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं प्रदेश भर में 3,29,001 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. 3,20,869 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है. उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1883 लोग इलाज करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

1852 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1852 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 5,41,579 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.38 है.

ई-संजीवनी ऐप की लोकप्रियता बढ़ी
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,73,881 क्षेत्रों में 4,86,494 टीम दिवस के माध्यम से 3,04,05,699 घरों के 14,82,17,329 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी ऐप निरन्तर लोकप्रिय हो रहा है. अब सुदूरवर्ती ग्रामों में रहने वाले लोग इसके माध्यम से डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर रहे है. ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 4376 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2,72,554 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया.

वैक्सीन भंडारण की हो रही है व्यवस्था
प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है. यह मास्टर ट्रेनर 16 दिसंबर से विभिन्न जनपदों में जाकर संबधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे.

जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक रहें सावधान
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि शीतकाल के समय विशेष सावधानी बरते और सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें.

मेडिकल स्टाफ के योगदान की सराहना की
प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा लैब टेक्नीशियन आदि ने जिस मेहनत और लगन से अपने दायित्व का निर्वहन किया है. वह सराहनीय है और इन्हीं प्रयासों से आज कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. उन्होंने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये सभी लोग अभी भी अपने कर्तव्य पालन में एक जुट होकर कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में योगदान कर रहे है. इनके अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की भी सराहना की.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने 15 दिसंबर को कोरोना बुलेटिन जारी किया. पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि प्रदेश में 14 दिसंबर को एक दिन में कुल 1,48,662 कोरोना सैंपलों की जांच की गई. वहीं प्रदेश भर में अब तक कुल 2,16,87,063 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

एक दिन कोरोना के 1354 नए मामले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1354 नए मामले आए हैं. प्रदेश भर में 18,382 कोरोना के एक्टिव मामले में से 8,132 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं प्रदेश भर में 3,29,001 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. 3,20,869 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है. उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1883 लोग इलाज करा रहे हैं. इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

1852 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1852 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कुल 5,41,579 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.38 है.

ई-संजीवनी ऐप की लोकप्रियता बढ़ी
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,73,881 क्षेत्रों में 4,86,494 टीम दिवस के माध्यम से 3,04,05,699 घरों के 14,82,17,329 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी ऐप निरन्तर लोकप्रिय हो रहा है. अब सुदूरवर्ती ग्रामों में रहने वाले लोग इसके माध्यम से डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर रहे है. ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 4376 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2,72,554 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया.

वैक्सीन भंडारण की हो रही है व्यवस्था
प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है. यह मास्टर ट्रेनर 16 दिसंबर से विभिन्न जनपदों में जाकर संबधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे.

जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक रहें सावधान
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि शीतकाल के समय विशेष सावधानी बरते और सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखें.

मेडिकल स्टाफ के योगदान की सराहना की
प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा लैब टेक्नीशियन आदि ने जिस मेहनत और लगन से अपने दायित्व का निर्वहन किया है. वह सराहनीय है और इन्हीं प्रयासों से आज कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. उन्होंने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये सभी लोग अभी भी अपने कर्तव्य पालन में एक जुट होकर कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में योगदान कर रहे है. इनके अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की भी सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.