ETV Bharat / state

UP में कोरोना के कहर के बीच 15 अप्रैल से खुलेंगी गल्ला मंडियां - कोरोना वायरस

यूपी में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लागू है. राजधानी लखनऊ के लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कोरोना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार की अब तक की तैयारियों और किए गए कार्यों का साझा किया.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 12:04 PM IST

लखनऊ: कोरोना को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 15 नए केस मिले हैं. आगरा में 3, लखनऊ में 3, मेरठ में 4 और गाजियाबाद में 2 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 8 तबलीगी जमाती हैं. वहीं अब यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 448 हो गई है. कोरोना संकट के मामले में पूरे देश में प्रदेश छठें स्थान पर है. प्रदेश में जनसंख्या के लिहाज से मरीजों की संख्या कम है.

एक दिन में हुआ 10,398 लोगों का टेस्ट
अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 10,398 लोगों का टेस्ट एक ही दिन में किया गया है. यह हमारे प्रदेश का रिकॉर्ड है. सीएम योगी ने लगातार चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसी का नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच हुई है. उन्होंने कहा कि जो लोग आश्रय स्थलों से भागने की कोशिश कर रहे हैं या भाग रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में 15 जनपदों में 125 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. यह बहुत ही कारगर सिद्ध हुए हैं.

अब तक 20 हजार वाहन किए गए सीज
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि धारा 188 के तहत 14,342 लोगों पर कार्रवाई की गई है. प्रदेश में अब तक 20 हजार वाहनों को सीज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक चालान के माध्यम से 6 करोड़ की धनराशि जमा हुई है और 668 एफआईआर दर्ज की गई है. कई जगह बैरियर लगा दिए गए हैं. अवनीश अवस्थी ने बताया कि 35 मामले फेक न्यूज के दर्ज किए गए हैं. इनमें साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कोरोना हॉटस्पॉट पर 125 जगह पर कार्रवाई की गई है. इसमें एक लाख से अधिक मकान चिन्हित किए गए हैं.

बिना अनुमति अब नहीं बांट सकेंगे फूड पैकेट
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मोबाइल वैन से 13,572 लोगों तक राशन की डिलीवरी की जा रही है. 28,641 गाड़ियों से दूध का वितरण भी तेजी से किया गया है. 51 लाख 63 हजार 892 लीटर दूध उपार्जित हुआ है. सभी जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बिना सूचना के कोई भी फूड पैकेट बांटते हुए नहीं मिलना चाहिए. अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ लोग इस तरह से बांटते हुए मिले हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो लोग भोजन वितरण करना चाहते हैं, वह अपने आसपास के पुलिस थानों और नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर सूचित करें. इसके बाद ही वह भोजन वितरण कर सकते हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 9 हजार वाहन भोजन वितरण के लिए लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में 108 कम्युनिटी किचन भी स्थापित किए गए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अन्य जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

15 अप्रैल से खुलेंगी गल्ला मंडियां
अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 अप्रैल से गल्ला मंडियां खुल जाएंगी. अब तक किसानों के खाते में 2,000 रुपये भेज दिए गए हैं. केंद्र सरकार से 185 लाख 37 सौ करोड़ रुपये की धनराशि स्थानांतरित की गई है. पूरे देश के लाभार्थी किसानों में से एक चौथाई किसान उत्तर प्रदेश के ही हैं. कृषि विभाग के अनुसार फसली ऋण जमा करने की तिथि भी बढ़ा दी गई है. अब बैंक किसानों पर 31 मई तक दबाव नहीं बना पाएंगे. साथ ही किसानों को कोई नोटिस भी नहीं भेजेंगे.

फसलों की कटाई-मड़ाई का काम जारी
रबी की फसलों में कटाई-मड़ाई का काम तेजी से हो रहा है. बता दें कि किसानों को गेहूं कटान के लिए छूट दे दी गई थी. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिली है. काफी हद तक फसल की कटाई हो गई है. अब तक तिलहन में 99%, दलहन में 90% कटाई हो गई है. लॉकडाउन में बहुत कम जगह पर फसल के जलने की सूचनाएं मिली हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जिलों में भेजी गई हैं. वह सैनिटाइजेशन के साथ-साथ आग बुझाने का भी काम करेंगी.

किसान भी लगाएं मास्क या बांधें गमछा
अवनीश अवस्थी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों से सरकार की अपील है कि यंत्रों का ज्यादा-ज्यादा इस्तेमाल करें, ताकि कोरोना वायरस फैलने से बचाया जा सके. अगर कृषकों को काम करना बहुत आवश्यक है तो वह लोग हाथ धुलें, चेहरे पर मास्क, गमछा या दुपट्टा जरूर लपेटें. किसोनों को भी कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया है.

40 हजार श्रमिकों को बांटे गए 40 करोड़ रुपये
अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 40 हजार श्रमिकों को लगभग 40 करोड़ रुपये बांटे गए हैं. उत्तर प्रदेश में 40 और सैनिटाइजर इकाइयों को चालू करने की इजाजत दे दी गई है. प्रदेश में 99 सैनिटाइजर इकाइयां पहले से ही चल रही हैं.

लखनऊ: कोरोना को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 15 नए केस मिले हैं. आगरा में 3, लखनऊ में 3, मेरठ में 4 और गाजियाबाद में 2 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 8 तबलीगी जमाती हैं. वहीं अब यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 448 हो गई है. कोरोना संकट के मामले में पूरे देश में प्रदेश छठें स्थान पर है. प्रदेश में जनसंख्या के लिहाज से मरीजों की संख्या कम है.

एक दिन में हुआ 10,398 लोगों का टेस्ट
अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में शुक्रवार को 10,398 लोगों का टेस्ट एक ही दिन में किया गया है. यह हमारे प्रदेश का रिकॉर्ड है. सीएम योगी ने लगातार चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसी का नतीजा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जांच हुई है. उन्होंने कहा कि जो लोग आश्रय स्थलों से भागने की कोशिश कर रहे हैं या भाग रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में 15 जनपदों में 125 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. यह बहुत ही कारगर सिद्ध हुए हैं.

अब तक 20 हजार वाहन किए गए सीज
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बताते हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि धारा 188 के तहत 14,342 लोगों पर कार्रवाई की गई है. प्रदेश में अब तक 20 हजार वाहनों को सीज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक चालान के माध्यम से 6 करोड़ की धनराशि जमा हुई है और 668 एफआईआर दर्ज की गई है. कई जगह बैरियर लगा दिए गए हैं. अवनीश अवस्थी ने बताया कि 35 मामले फेक न्यूज के दर्ज किए गए हैं. इनमें साइबर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. कोरोना हॉटस्पॉट पर 125 जगह पर कार्रवाई की गई है. इसमें एक लाख से अधिक मकान चिन्हित किए गए हैं.

बिना अनुमति अब नहीं बांट सकेंगे फूड पैकेट
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मोबाइल वैन से 13,572 लोगों तक राशन की डिलीवरी की जा रही है. 28,641 गाड़ियों से दूध का वितरण भी तेजी से किया गया है. 51 लाख 63 हजार 892 लीटर दूध उपार्जित हुआ है. सभी जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बिना सूचना के कोई भी फूड पैकेट बांटते हुए नहीं मिलना चाहिए. अवनीश अवस्थी ने बताया कि कुछ लोग इस तरह से बांटते हुए मिले हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो लोग भोजन वितरण करना चाहते हैं, वह अपने आसपास के पुलिस थानों और नगर निगम के जोनल कार्यालयों पर सूचित करें. इसके बाद ही वह भोजन वितरण कर सकते हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 9 हजार वाहन भोजन वितरण के लिए लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में 108 कम्युनिटी किचन भी स्थापित किए गए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अन्य जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

15 अप्रैल से खुलेंगी गल्ला मंडियां
अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 अप्रैल से गल्ला मंडियां खुल जाएंगी. अब तक किसानों के खाते में 2,000 रुपये भेज दिए गए हैं. केंद्र सरकार से 185 लाख 37 सौ करोड़ रुपये की धनराशि स्थानांतरित की गई है. पूरे देश के लाभार्थी किसानों में से एक चौथाई किसान उत्तर प्रदेश के ही हैं. कृषि विभाग के अनुसार फसली ऋण जमा करने की तिथि भी बढ़ा दी गई है. अब बैंक किसानों पर 31 मई तक दबाव नहीं बना पाएंगे. साथ ही किसानों को कोई नोटिस भी नहीं भेजेंगे.

फसलों की कटाई-मड़ाई का काम जारी
रबी की फसलों में कटाई-मड़ाई का काम तेजी से हो रहा है. बता दें कि किसानों को गेहूं कटान के लिए छूट दे दी गई थी. इससे किसानों को काफी सहूलियत मिली है. काफी हद तक फसल की कटाई हो गई है. अब तक तिलहन में 99%, दलहन में 90% कटाई हो गई है. लॉकडाउन में बहुत कम जगह पर फसल के जलने की सूचनाएं मिली हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जिलों में भेजी गई हैं. वह सैनिटाइजेशन के साथ-साथ आग बुझाने का भी काम करेंगी.

किसान भी लगाएं मास्क या बांधें गमछा
अवनीश अवस्थी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों से सरकार की अपील है कि यंत्रों का ज्यादा-ज्यादा इस्तेमाल करें, ताकि कोरोना वायरस फैलने से बचाया जा सके. अगर कृषकों को काम करना बहुत आवश्यक है तो वह लोग हाथ धुलें, चेहरे पर मास्क, गमछा या दुपट्टा जरूर लपेटें. किसोनों को भी कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया है.

40 हजार श्रमिकों को बांटे गए 40 करोड़ रुपये
अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 40 हजार श्रमिकों को लगभग 40 करोड़ रुपये बांटे गए हैं. उत्तर प्रदेश में 40 और सैनिटाइजर इकाइयों को चालू करने की इजाजत दे दी गई है. प्रदेश में 99 सैनिटाइजर इकाइयां पहले से ही चल रही हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.