ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी पहुंचे हाथरस, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने दोनों अधिकारियों को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने का निर्देश दिया है.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: हाथरस घटना को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों से घिरी योगी सरकार ने अब कड़े एक्शन लेना शुरू किया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित अन्य अफसरों को हाथरस भेजकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ये अधिकारी हाथरस पहुंच गए हैं.

बता दें कि हाथरस घटना को लेकर देशभर के लोगों में नाराजगी है. जिस प्रकार से सरकार की तरफ से मीडिया को भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है, उसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज हाथरस जाने का कार्यक्रम है. सूचना के अनुसार दोनों हाथरस पहुंच गए हैं, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर दोनों अधिकारी बातचीत करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ सरकार के सूत्र बताते हैं कि अभी इस पूरी घटना में पुलिस के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. एसआईटी की रिपोर्ट आने और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की रिपोर्ट के आधार पर भी आगे की कार्रवाई हो सकती है.

लखनऊ: हाथरस घटना को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों से घिरी योगी सरकार ने अब कड़े एक्शन लेना शुरू किया है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी सहित अन्य अफसरों को हाथरस भेजकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ये अधिकारी हाथरस पहुंच गए हैं.

बता दें कि हाथरस घटना को लेकर देशभर के लोगों में नाराजगी है. जिस प्रकार से सरकार की तरफ से मीडिया को भी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है, उसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज हाथरस जाने का कार्यक्रम है. सूचना के अनुसार दोनों हाथरस पहुंच गए हैं, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर दोनों अधिकारी बातचीत करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ सरकार के सूत्र बताते हैं कि अभी इस पूरी घटना में पुलिस के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. एसआईटी की रिपोर्ट आने और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की रिपोर्ट के आधार पर भी आगे की कार्रवाई हो सकती है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.