ETV Bharat / state

लखनऊ में अतिरिक्त बसें यात्रियों को पहुंचा रहीं राहत, दिल्ली रूट पर निकलीं सवारियां - charbagh bus stand

लखनऊ के आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली रूट की अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों के रूप में चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है.

कैसरबाग बस स्टैंड.
कैसरबाग बस स्टैंड.
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:07 AM IST

लखनऊः आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली रूट की अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों के रूप में चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को आलमबाग से दिल्ली के लिए एसी बसें और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए साधारण बसें हर घंटे रवाना की गईं. इससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में बहुंत राहत मिली.

बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री.
बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री.
दिल्ली, आगरा और अयोध्या रूट पर निकलीं सवारियांलखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि इस बार होली पर विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस संचालन की योजना अभी तक सफल रही है. लखनऊ से 12 रूटों पर अतिरिक्त बसें तीन अप्रैल तक संचालित की जाएंगी. मंगलवार को सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली, आगरा, अयोध्या रूट पर रवाना किए गए. छोटे रूटों पर यात्रियों की संख्या पिछले साल होली की तुलना में इस साल कम रही.
बस में सवार होते यात्री.
बस में सवार होते यात्री.


यह भी पढ़ेंः लखनऊ में यात्रियों के इंतजार में ही रह गईं ट्रेनें, कोरोना ने रोका सफर


कल से निकलेंगे लोकल यात्री
उन्होंने बताया कि बुधवार से लोकल यात्री बस स्टेशन पर आने लगेंगे. आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से संचालित हो रहीं अतिरिक्त बसें यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेंगी.ॉ

लखनऊः आलमबाग और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली रूट की अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. ये बसें तीन अप्रैल तक होली स्पेशल बसों के रूप में चलाई जाएंगी. इन बसों के चलने से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार को आलमबाग से दिल्ली के लिए एसी बसें और कैसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए साधारण बसें हर घंटे रवाना की गईं. इससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में बहुंत राहत मिली.

बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री.
बस स्टैंड पर पहुंचे यात्री.
दिल्ली, आगरा और अयोध्या रूट पर निकलीं सवारियांलखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि इस बार होली पर विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बस संचालन की योजना अभी तक सफल रही है. लखनऊ से 12 रूटों पर अतिरिक्त बसें तीन अप्रैल तक संचालित की जाएंगी. मंगलवार को सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली, आगरा, अयोध्या रूट पर रवाना किए गए. छोटे रूटों पर यात्रियों की संख्या पिछले साल होली की तुलना में इस साल कम रही.
बस में सवार होते यात्री.
बस में सवार होते यात्री.


यह भी पढ़ेंः लखनऊ में यात्रियों के इंतजार में ही रह गईं ट्रेनें, कोरोना ने रोका सफर


कल से निकलेंगे लोकल यात्री
उन्होंने बताया कि बुधवार से लोकल यात्री बस स्टेशन पर आने लगेंगे. आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से संचालित हो रहीं अतिरिक्त बसें यात्रियों को सहूलियत प्रदान करेंगी.ॉ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.