लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है. ऐसे में शासन प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहा है. लखनऊ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है ये देखने के लिए एडीसीपी अमित कुमार शुक्रवार को खुद राजधानी की सड़कों पर उतरे.
इस दौरान उन्होंने कई दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग में कमी पायी. जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर बाकायदा चाक से तीन-तीन फुट पर गोला बनाकर लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की.
साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर लगाने और समय-समय पर हाथ धोने और सेनेटाइजर करने की अपील की.