ETV Bharat / state

शूटिंग के दौरान लखनऊ में इस एक्ट्रेस ने की खूब मस्ती, सुनिए क्या कहा

प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची अभिनेत्री समीक्षा सिंह पिछले दिनों अपनी नई फिल्म प्रणाम के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थीं. उन्होंने लखनऊ में अपने शूटिंग के अनुभव को बेहद यादगार बताया.

ईटीवी भारत की संवाददाता ने अभिनेत्री समीक्षा सिंह से की बातचीत.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 5:04 PM IST

लखनऊ: कई फिल्मों और हिंदी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अभिनेत्री समीक्षा सिंह पिछले दिनों अपनी नई फिल्म प्रणाम के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थीं. जिनसे ईटीवी भारत की संवाददाता ने खास बातचीत की.

ईटीवी भारत की संवाददाता ने अभिनेत्री समीक्षा सिंह से की बातचीत.
कौन हैं अभिनेत्री समीक्षा सिंह ने-
  • अभिनेत्री समीक्षा सिंह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
  • हिंदी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं.
  • वो हाल ही में रिलीज हुई प्रणाम फिल्म में समीक्षा मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं.
  • इस फिल्म में उन्होंने राजीव खंडेलवाल के अपोजिट भूमिका निभाई है.

समीक्षा कहती हैं कि-
प्रणाम की शूटिंग के दौरान मैंने लखनऊ के बारे में काफी कुछ जाना और समझा. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैंने यहां पर शूटिंग की. शूटिंग के दौरान मैं यहां की गलियों में घूमी.और यहां की फेमस चीजों को चखा है. मेरे लिए यहां पर शूटिंग करना बेहद यादगार अनुभव रहा.

लखनऊ में काफी वेरिएशंस है. यहां शूटिंग करने का मजा कुछ और है. शूटिंग करने के साथ-साथ मुझे यहां के और गलियों में घूमने का मौका मिला.
-समीक्षा सिंह, अभिनेत्री

लखनऊ: कई फिल्मों और हिंदी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अभिनेत्री समीक्षा सिंह पिछले दिनों अपनी नई फिल्म प्रणाम के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थीं. जिनसे ईटीवी भारत की संवाददाता ने खास बातचीत की.

ईटीवी भारत की संवाददाता ने अभिनेत्री समीक्षा सिंह से की बातचीत.
कौन हैं अभिनेत्री समीक्षा सिंह ने-
  • अभिनेत्री समीक्षा सिंह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
  • हिंदी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं.
  • वो हाल ही में रिलीज हुई प्रणाम फिल्म में समीक्षा मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं.
  • इस फिल्म में उन्होंने राजीव खंडेलवाल के अपोजिट भूमिका निभाई है.

समीक्षा कहती हैं कि-
प्रणाम की शूटिंग के दौरान मैंने लखनऊ के बारे में काफी कुछ जाना और समझा. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैंने यहां पर शूटिंग की. शूटिंग के दौरान मैं यहां की गलियों में घूमी.और यहां की फेमस चीजों को चखा है. मेरे लिए यहां पर शूटिंग करना बेहद यादगार अनुभव रहा.

लखनऊ में काफी वेरिएशंस है. यहां शूटिंग करने का मजा कुछ और है. शूटिंग करने के साथ-साथ मुझे यहां के और गलियों में घूमने का मौका मिला.
-समीक्षा सिंह, अभिनेत्री

Intro:लखनऊ। कई फिल्मों और हिंदी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अभिनेत्री समीक्षा सिंह पिछले दिनों अपनी नई फिल्म प्रणाम के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थी जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की।


Body:वीओ1

अभिनेत्री समीक्षा सिंह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं साथ निभाए हिंदी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं हाल ही में रिलीज हुई प्रणाम फिल्म में समीक्षा मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं इस फिल्म में वह राजीव खंडेलवाल के अप अपोजिट कास्ट की गई है। वह कहती है कि प्रणाम की शूटिंग के दौरान मैंने लखनऊ के बारे में काफी कुछ जाना और समझा। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैंने यहां पर शूटिंग की। शूटिंग के दौरान मैंने यहां की गलियों में घूमा है और यह की फेमस चीजों को चखा है। मेरे लिए यहां पर शूटिंग करना बेहद यादगार अनुभव रहा।

समीक्षा कहते हैं कि लखनऊ में काफी वेरिएशंस है। यहां शूटिंग करने का मजा कुछ और है। शूटिंग करने के साथ-साथ मुझे यहां के और गलियों में घूमने का मौका मिला। इसके अलावा लखनऊ में अलग-अलग तरह के लोग मिलेंगे यहां एक रास्ते हैं जी भी मिलेगी तो कहीं थोड़ी थोड़ी गुंडागर्दी भी देखने को मिल जाती है।

हमेशा कहते हैं कि मैंने अलग-अलग भाषाओं में काम किया है लेकिन उन सभी से मेरी इस फिल्म का किरदार थोड़ा हटकर है हमें या जरूर कहूंगी किया केदार मेरी असल जिंदगी सिर्फ थोड़ा बहुत मिलता-जुलता है जब मैं इंजीनियरिंग के ऑपरेशन कर रही थी तब के दिन मुझे प्रणाम फिल्म की शूटिंग के दौरान दोबारा याद आ गए।





Conclusion:समीक्षा ने प्रणाम फ़िल्म में आईएएस की भूमिका अदा की है। वहीं इनके ऑपोजिट राजीव खंडेलवाल एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए हैं। ऐसे में समीक्षा ने अपने फैंस के लिए यह संदेश भी दिया कि यदि आपका प्यार सच्चा है तो आपको अपने साथी का हमेशा साथ देना चाहिए।

अभिनेत्री समीक्षा सिंह के साथ ईटीवी भारत संवाददाता की बातचीत।

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.