लखनऊ : जुड़वा, जुदाई और बीवी नंबर वन में शानदार अभिनय कर चुके बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. बातचीत के दौरान एक्टर मनोज जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत अच्छी पहल है कि नोएडा में फिल्म सिटी बनने जा रही है. इस फिल्म सिटी के बन जाने के बाद यहां के लोकल कलाकारों को काम का अवसर प्राप्त होगा. इसके लिए उन्हें अन्य राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
लोकल कलाकारों के लिए 'मैं खुश हूं' : उन्होंने कहा कि योगी सरकार से मैं बेहद खुश हूं कि वह फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतना सोच रही है. इसी के तहत नोएडा फिल्म सिटी बन रही हैं. इसको लेकर हर कोई उत्सुक है. खासकर वह कलाकार जिन्हें अपने राज्य में काम का अवसर प्राप्त होगा. उनके लिए मैं बेहद खुश हूं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जल्दी सिनेमाघरों में उनकी अपकमिंग फिल्म ला वास्ते आ रही हैं. यह फिल्म एक युवा पर आधारित है. फिल्म में युवा के संघर्ष को दर्शाया गया है और इस फिल्म में वह लावारिस लाशों के संस्कार करने के रूप में नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को कनेक्ट करेगी क्योंकि इसमें युवाओं के बारे में दिखाया गया है. किस तरह से एक युवा अपने जीवन में संघर्ष करता है और फिर लावारिस लाशों को कंधा देने के लिए आगे आता है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का गाना फिर लोगों को खुद से कनेक्ट करेगा.
सरफ़रोश से की थी फिल्मी कॅरियर की शुरुआत : एक्टर मनोज जोशी ने अपने कॅरियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. उसके बाद वह हिंदी व गुजराती थिएटर से भी जुड़ गए. उन्होंने कई प्रसिद्ध टीवी शोज़ में काम किया है. एक्टर ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत आमिर खान स्टारर फिल्म सरफ़रोश से की थी. इस फिल्म में उनके भाई नवनीत जोशी ने बल ठाकुर की भूमिका अदा की थी. यूं तो जोशी ने हिंदी सिनेमा में तमाम किरदार निभाए हैं, लेकिन दर्शक उन्हें हास्य अभिनय के कारण बखूभी पहचानते हैं और पसंद करते हैं.