ETV Bharat / state

यूनीपोल और घरों पर लगी अवैध होर्डिंग दो दिन में नहीं हटाए तो होगी सख्त कार्रवाई - होर्डिंग गिरने से मां बेटी की मौत

इकाना स्टेडियम परिसर में अवैध तरीके से लगे यूनीपोल के गिरने से मां-बेटी की मौत के बाद नगर निगम की किरकिरी हो रही है. इसी के चलते नगर आयुक्त ने प्रचार एजेंसियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:13 PM IST

लखनऊ : नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को विज्ञापन एजेंसियों की आउटडोर एसोसिएशन के साथ बैठक कर शहर में लगीं अवैध होर्डिंग्स व यूनीपोल को जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कालिदास चौराहे के समीप विज्ञापन स्ट्रक्चर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा घरों पर लगे ओवरसाइज विज्ञापन को स्ट्रक्चर सहित हटवाने को कहा है. आदेश के तहत ओवरसाइज डिजिटल स्क्रीन, मुख्य मार्ग के डिवाइडर के समस्त यूनिपोल को हटवाना है. यह कार्रवाई एजेंसियों को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में नगर निगम की ओर से उक्त कार्य विभागीय स्तर पर कराया जाएगा. जिसकी क्षतिपूर्ति संबंधित एजेंसियों से वसूल की जाएगी और सम्बन्धित एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.
अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.



मनमाने तरीके से हो रहा विज्ञापन का कारोबार


शहर की सड़कों पर विज्ञापन सामग्रियों की भरमार है. मानकों के विपरीत लगे बड़ी संख्या में होर्डिंग और यूनीपोल लगा दिए गए हैं. यूनीपोल लगवाकर विज्ञापनों की बुकिंग हो रही है. इसके अलावा जगह कब्जाने की होड़ में विज्ञापन एजेंसियां डिवाइडर भी तोड़ दे रही हैं. सिंचाई विभाग, सूचना, लोनिवि की मिलीभगत से बिना विभागीय अनुमति तमाम यूनीपोल और होर्डिंग लगाए गए हैं. इनमें कई होर्डिंग के सांचे जर्जर हो चुके हैं, जो राहगीरों की जान पर खतरा बने हैं. निर्देश के अनुसार शहर में होर्डिंग लगाने के लिए मानक के अनुसार आकार निर्धारित किया जाना है. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी, जो स्थल चिंहित करेगी.

अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.
अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.


जर्जर भवनों पर लगी होर्डिंग खतरनाक


शहर में यूनीपोल से ज्यादा खतरनाक शहर के कई इलाके में जर्जर भवन में लगी होर्डिंग हैं. सुरक्षा के मानकों को अनदेखी कर बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगाई गई हैं. जिनके न तो कभी मजबूती की जांच कराई जाती है और न ही नगर निगम कोई कार्रवाई करता है. कमाई के चलते जर्जर भवनों में लगी होर्डिंग आए दिन हादसे की वजह भी बनती है. पहले ही जर्जर भवन में लगी होर्डिंग के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. नगर निगम एजेंसियों को निर्धारित स्पेस बेचता है. एजेंसियां होर्डिंग लगाती हैं, लेकिन बहुत से मकानों में बिना परमीशन होर्डिंग लगा दी गई हैं. मकानों में होर्डिंग लगी है तो कॉमर्शियल टैक्स भी वसूल करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी सुविधा शुल्क के चलते आंखें बंद किए हुए हैं.

यह भी पढ़ें : कोल्हापुर हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे ओवैसी, बोले-बता दें किस-किस का नाम नहीं लेना है

लखनऊ : नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को विज्ञापन एजेंसियों की आउटडोर एसोसिएशन के साथ बैठक कर शहर में लगीं अवैध होर्डिंग्स व यूनीपोल को जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कालिदास चौराहे के समीप विज्ञापन स्ट्रक्चर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा घरों पर लगे ओवरसाइज विज्ञापन को स्ट्रक्चर सहित हटवाने को कहा है. आदेश के तहत ओवरसाइज डिजिटल स्क्रीन, मुख्य मार्ग के डिवाइडर के समस्त यूनिपोल को हटवाना है. यह कार्रवाई एजेंसियों को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में नगर निगम की ओर से उक्त कार्य विभागीय स्तर पर कराया जाएगा. जिसकी क्षतिपूर्ति संबंधित एजेंसियों से वसूल की जाएगी और सम्बन्धित एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.
अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.



मनमाने तरीके से हो रहा विज्ञापन का कारोबार


शहर की सड़कों पर विज्ञापन सामग्रियों की भरमार है. मानकों के विपरीत लगे बड़ी संख्या में होर्डिंग और यूनीपोल लगा दिए गए हैं. यूनीपोल लगवाकर विज्ञापनों की बुकिंग हो रही है. इसके अलावा जगह कब्जाने की होड़ में विज्ञापन एजेंसियां डिवाइडर भी तोड़ दे रही हैं. सिंचाई विभाग, सूचना, लोनिवि की मिलीभगत से बिना विभागीय अनुमति तमाम यूनीपोल और होर्डिंग लगाए गए हैं. इनमें कई होर्डिंग के सांचे जर्जर हो चुके हैं, जो राहगीरों की जान पर खतरा बने हैं. निर्देश के अनुसार शहर में होर्डिंग लगाने के लिए मानक के अनुसार आकार निर्धारित किया जाना है. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी, जो स्थल चिंहित करेगी.

अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.
अवैध होर्डिंग पर होगी कार्रवाई.


जर्जर भवनों पर लगी होर्डिंग खतरनाक


शहर में यूनीपोल से ज्यादा खतरनाक शहर के कई इलाके में जर्जर भवन में लगी होर्डिंग हैं. सुरक्षा के मानकों को अनदेखी कर बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगाई गई हैं. जिनके न तो कभी मजबूती की जांच कराई जाती है और न ही नगर निगम कोई कार्रवाई करता है. कमाई के चलते जर्जर भवनों में लगी होर्डिंग आए दिन हादसे की वजह भी बनती है. पहले ही जर्जर भवन में लगी होर्डिंग के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. नगर निगम एजेंसियों को निर्धारित स्पेस बेचता है. एजेंसियां होर्डिंग लगाती हैं, लेकिन बहुत से मकानों में बिना परमीशन होर्डिंग लगा दी गई हैं. मकानों में होर्डिंग लगी है तो कॉमर्शियल टैक्स भी वसूल करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी सुविधा शुल्क के चलते आंखें बंद किए हुए हैं.

यह भी पढ़ें : कोल्हापुर हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे ओवैसी, बोले-बता दें किस-किस का नाम नहीं लेना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.