ETV Bharat / state

अधिवक्ता के घर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई - लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट

राजधानी लखनऊ में पुलिस की क्राइम टीम एक अधिवक्ता के घर दबिश देने गई. आरोप है कि बदमाश के न मिलने पर अधिवक्ता की गाड़ी व घर में तोड़फोड़ की गयी.

अधिवक्ता के घर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई
अधिवक्ता के घर दबिश देने गए पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:39 PM IST

लखनऊ : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जोन में पुलिस की कार्रवाई पर एक बड़ा सवाल उठता हुआ नजर आया है. पुलिस द्वारा दबिश देने के दौरान की गई वारदात का विरोध करते हुए शनिवार को अधिवक्ताओं ने गुडंबा थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक दरोगा व सिपाही पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, इस मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. अधिवक्ताओं ने पुलिस को अपना शिकायती पत्र देकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की व थाने का घेराव खत्म किया.


जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे बदमाश की थी तलाश

जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम इलाके के सहारा स्टेट में रहने वाले अधिवक्ता राजा सिंह पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने असलहे से लैस होकर धावा बोल दिया था. बदमाशों ने राजा सिंह पर फायरिंग की थी. पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश भाग निकले थे. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी लेकिन एक आरोपी धीरू फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

अधिवक्ता ने मामले की शिकायत थाने में की

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि धीरू पटेल नामक आरोपी अधिवक्ता रामप्रकाश के घर में छिपा हुआ है. इस पर क्राइम टीम प्रभारी सुधांशु रंजन, सिपाही राधारमण व अपनी टीम को साथ लेकर दबिश दी लेकिन बदमाश उस घर में नहीं मिला. पुलिस कर्मियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए घर के बाहर खड़ी गाड़ी के चारों टायर को काट दिया व गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. तभी यह खबर अधिवक्ताओं के कानों तक आग की तरह पहुंच गई. इसके बाद देखते ही देखते थाने पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और थाने पर का घेराव कर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे.

पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई

इस मामले में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की माने तो धीरू पटेल नामक आरोपी को पकड़ने के लिए जानकीपुरम की क्राइम गई हुई थी. लेकिन जो घटना और सीसीटीवी फुटेज मिला है उसको लेकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए दरोगा सुधांशु रंजन व सिपाही राधारमण पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. डीसीपी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर अधिवक्ता भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जोन में पुलिस की कार्रवाई पर एक बड़ा सवाल उठता हुआ नजर आया है. पुलिस द्वारा दबिश देने के दौरान की गई वारदात का विरोध करते हुए शनिवार को अधिवक्ताओं ने गुडंबा थाने का घेराव किया. पुलिस अधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक दरोगा व सिपाही पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, इस मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. अधिवक्ताओं ने पुलिस को अपना शिकायती पत्र देकर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की व थाने का घेराव खत्म किया.


जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे बदमाश की थी तलाश

जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम इलाके के सहारा स्टेट में रहने वाले अधिवक्ता राजा सिंह पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने असलहे से लैस होकर धावा बोल दिया था. बदमाशों ने राजा सिंह पर फायरिंग की थी. पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश भाग निकले थे. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी लेकिन एक आरोपी धीरू फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : हिजबुल मुजाहिदीन के दो 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

अधिवक्ता ने मामले की शिकायत थाने में की

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि धीरू पटेल नामक आरोपी अधिवक्ता रामप्रकाश के घर में छिपा हुआ है. इस पर क्राइम टीम प्रभारी सुधांशु रंजन, सिपाही राधारमण व अपनी टीम को साथ लेकर दबिश दी लेकिन बदमाश उस घर में नहीं मिला. पुलिस कर्मियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए घर के बाहर खड़ी गाड़ी के चारों टायर को काट दिया व गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. तभी यह खबर अधिवक्ताओं के कानों तक आग की तरह पहुंच गई. इसके बाद देखते ही देखते थाने पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और थाने पर का घेराव कर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे.

पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई

इस मामले में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की माने तो धीरू पटेल नामक आरोपी को पकड़ने के लिए जानकीपुरम की क्राइम गई हुई थी. लेकिन जो घटना और सीसीटीवी फुटेज मिला है उसको लेकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए दरोगा सुधांशु रंजन व सिपाही राधारमण पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. डीसीपी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर अधिवक्ता भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.