लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बैठक कर अनाधिकृत बस संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए थे. इसी के चलते परिवहन विभाग ने प्रदेश स्तर पर विभिन्न मंडलों में अनधिकृत बसों के संचालन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है.
अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने बताया कि अनाधिकृत बस संचालन और ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा और झांसी संभागों में 10 मई से 13 मई तक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 537 ओवरलोड माल वाहनों का चालान किया गया और 212 ट्रक बंद किए गए. साथ ही 52.04 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया.
यह भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं को एक नई सौगात, यूपी में ही ग्रहण कर सकेंगे तकनीकी शिक्षा, जानें क्या है मामला
वहीं, वीके सोनकिया ने आगे बताया कि अनधिकृत बस संचालन में भी 1170 बसों का चालान किया गया. 238 बसों को बंद किया गया. उनसे 27.47 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार अनधिकृत बस संचालन और ओवरलोडिंग की शिकायतों का संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप