लखनऊ: पिछले साल बरसात के मौसम में जर्जर व पुरानी बिल्डिंगों के ढह जाने से कई हादसे हुए थे. इन दुर्घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर जिले की पुरानी और जर्जर बिल्डिंगों के जीर्णोद्धार की बात कही थी. वहीं जिला प्रशासन के निर्देशों पर सैकड़ों बिल्डिंगों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया था, लेकिन यह नोटिस जारी होने के बावजूद भी अभी तक न ही बिल्डिंगों को खाली कराया गया और न ही इन्हें गिराने की कार्रवाई की गई.
ईटीवी भारत की खबर पर कार्रवाई शुरू
- पिछले दिनों ईटीवी भारत ने पुरानी व जर्जर बिल्डिंगों को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी.
- ईटीवी भारत की खबर के बाद जिला प्रशासन की आंखें खुली हैं.
- जिला प्रशासन ने नगर निगम को पुरानी व जर्जर बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
बरसात से पहले ईटीवी भारत की ओर से उठाए गए इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. अब बरसात आ गई है, जल्द ही जर्जर व पुरानी बिल्डिंगों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.
-वैभव मिश्रा, एडीएम सिटीपुरानी व जर्जर बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पिछले साल भी बिल्डिंग को नोटिस जारी किया गया था. बिल्डिंगों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उन्हें खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे बरसात के मौसम में किसी तरह की दुर्घटना न होने पाए.
-इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त