ETV Bharat / state

सीएम का फरमान अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं अभियान, पूरे प्रदेश में दिखा असर - कासगंज हिंन्दी न्यूज

सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शासन की मंशा के मुताबिक कई स्थानों पर सख्त कार्रवाई की गई.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:41 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी ने अवैध अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. सीएम की मंशा के मुताबिक, रविवार को प्रदेश भर में कई स्थानों पर शासन-प्रशासन का बुलडोजर चला. कार्रवाई के दौरान बड़े भू-भाग को माफियाओं से मुक्त कराया गया.

राजधानी में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अवैध पार्किंग पर परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर दी.

लखनऊ में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज
लखनऊ में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज

छापेमारी के दौरान सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई की. पार्किंग नंबर-10 से प्राइवेट बसों का अवैध संचालन किया जा रहा था. इस पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ 4 बसों को कागजों के अभाव में धारा-207 में सीज किया. सरोजनी नगर पुलिस ने रविवार को नगर निगम टीम और आरटीओ को सूचना दी.

मौके पर पहुंची नगर निगम टीम ने 10 दुकानों को सीज कर दिया. इन दुकानों में बसों के काउंटर खुले हुए थे. कार्रवाई से पहले शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्रॉस होटल में डीसीपी मध्य एसीपी नगर व थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य ने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक की थी.

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक में बताया गया था ट्रैफिक जाम व्यवस्था और मार्ग दुर्घटना से बचाव के लिए सभी लोग अपनी गाड़ियां सिर्फ पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें. पालन न करने पर गाड़ियों का चालान, सीज कार्रवाई के साथ-साथ अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक में आये सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया था.

वाहनों को भी पुलिस ने किया सीज
चौक पुलिस ने रविवार को अवैध पार्किंग व सवारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान को लेकर लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने आपत्ति जाहिर की है. संगठन के अध्यक्ष पंकज दीक्षित का कहना है कि सवारी लेकर जाती हुई ऑटो रिक्शा को रोककर सवारियां जबरन उतारकर दर्जनों ऑटो रिक्शा बंद कर दिए.

चालक/संचालक ने वैध प्रपत्र होने के बाबजूद वाहन सीज करने का कारण को पूछा, तो चौक पुलिस ने अभद्र व्यवहार व मारपीट की. इस संबंध में पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर, डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, एसीपी चौक आई पी सिंह से मोबाइल पर पूरे प्रपत्र होने के बावजूद जबरन ऑटो रिक्शा बंद करने व अभद्र व्यवहार करने की बात संज्ञान में लाई गई.

अवैध कब्जे वाली जमीन को जिला प्रशासन ने कराया मुक्त
कासगंज जिले में रविवार को जिला प्रशासन अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया. जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे वाली 103 बीघा चारागाह की सरकारी जमीन को मुक्त कराया. पटियाली तहसील के उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि मुक्त कराई गई जमीन पर गायों के लिए हरा चारा उगाया जाएगा.

गाजीपुर में चला बाबा का बुलडोजर
रविवार को गाजीपुर जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान करीमुद्दीनपुर के पलिया गांव में गढही की जमीन पर प्रशासन ने मुक्त कराया. बता दें कि पलिया गांव निवासी शौकत अली ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने आज अवैध रूप से बनाए गए पक्के मकानों का ढहाया.

जिला प्रशासन ने की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

जिला प्रशासन नदी नदी से हटवाया अतिक्रमण
गाजीपुर जनपद के कई इलाकों से मगई नदी होकर निकलती है. इस नदी मोहम्दाबाद तहसील होते हुए बलिया जनपद में जाकर गंगा नदी में मिलती है. नदी में मछली माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जाल डालकर कब्जा कर लिया गया था. जिसके चलते नदी का बहाव रुक गया था. अब जिला प्रशासन ने मछली माफियाओं से नदी को मुक्त कराया है. प्रशासन ने मगई नदी में कई स्थानों पर बुलडोजर से सफाई कराई.

मथुरा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई
सीएम योगी की मंशा के मुताबिक मथुरा जिला प्रशासन ने आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. मथुरा प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों को भी चेताया.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान

इसे पढ़ें- वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की दोस्ती में दरार, अब संन्यासी बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी!

लखनऊ : सीएम योगी ने अवैध अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे. सीएम की मंशा के मुताबिक, रविवार को प्रदेश भर में कई स्थानों पर शासन-प्रशासन का बुलडोजर चला. कार्रवाई के दौरान बड़े भू-भाग को माफियाओं से मुक्त कराया गया.

राजधानी में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अवैध पार्किंग पर परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने औचक छापेमारी कर दी.

लखनऊ में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज
लखनऊ में चला अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान, कई दुकानें सीज

छापेमारी के दौरान सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने अवैध पार्किंग पर बड़ी कार्रवाई की. पार्किंग नंबर-10 से प्राइवेट बसों का अवैध संचालन किया जा रहा था. इस पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने पुलिस बल के साथ 4 बसों को कागजों के अभाव में धारा-207 में सीज किया. सरोजनी नगर पुलिस ने रविवार को नगर निगम टीम और आरटीओ को सूचना दी.

मौके पर पहुंची नगर निगम टीम ने 10 दुकानों को सीज कर दिया. इन दुकानों में बसों के काउंटर खुले हुए थे. कार्रवाई से पहले शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्रॉस होटल में डीसीपी मध्य एसीपी नगर व थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य ने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक की थी.

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के साथ बैठक में बताया गया था ट्रैफिक जाम व्यवस्था और मार्ग दुर्घटना से बचाव के लिए सभी लोग अपनी गाड़ियां सिर्फ पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें. पालन न करने पर गाड़ियों का चालान, सीज कार्रवाई के साथ-साथ अन्य दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक में आये सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया था.

वाहनों को भी पुलिस ने किया सीज
चौक पुलिस ने रविवार को अवैध पार्किंग व सवारी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान को लेकर लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने आपत्ति जाहिर की है. संगठन के अध्यक्ष पंकज दीक्षित का कहना है कि सवारी लेकर जाती हुई ऑटो रिक्शा को रोककर सवारियां जबरन उतारकर दर्जनों ऑटो रिक्शा बंद कर दिए.

चालक/संचालक ने वैध प्रपत्र होने के बाबजूद वाहन सीज करने का कारण को पूछा, तो चौक पुलिस ने अभद्र व्यवहार व मारपीट की. इस संबंध में पुलिस आयुक्त ध्रुव कांत ठाकुर, डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, एसीपी चौक आई पी सिंह से मोबाइल पर पूरे प्रपत्र होने के बावजूद जबरन ऑटो रिक्शा बंद करने व अभद्र व्यवहार करने की बात संज्ञान में लाई गई.

अवैध कब्जे वाली जमीन को जिला प्रशासन ने कराया मुक्त
कासगंज जिले में रविवार को जिला प्रशासन अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया. जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे वाली 103 बीघा चारागाह की सरकारी जमीन को मुक्त कराया. पटियाली तहसील के उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उप जिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि मुक्त कराई गई जमीन पर गायों के लिए हरा चारा उगाया जाएगा.

गाजीपुर में चला बाबा का बुलडोजर
रविवार को गाजीपुर जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान करीमुद्दीनपुर के पलिया गांव में गढही की जमीन पर प्रशासन ने मुक्त कराया. बता दें कि पलिया गांव निवासी शौकत अली ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन की टीम ने आज अवैध रूप से बनाए गए पक्के मकानों का ढहाया.

जिला प्रशासन ने की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

जिला प्रशासन नदी नदी से हटवाया अतिक्रमण
गाजीपुर जनपद के कई इलाकों से मगई नदी होकर निकलती है. इस नदी मोहम्दाबाद तहसील होते हुए बलिया जनपद में जाकर गंगा नदी में मिलती है. नदी में मछली माफियाओं द्वारा अवैध रूप से जाल डालकर कब्जा कर लिया गया था. जिसके चलते नदी का बहाव रुक गया था. अब जिला प्रशासन ने मछली माफियाओं से नदी को मुक्त कराया है. प्रशासन ने मगई नदी में कई स्थानों पर बुलडोजर से सफाई कराई.

मथुरा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई
सीएम योगी की मंशा के मुताबिक मथुरा जिला प्रशासन ने आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. मथुरा प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों को भी चेताया.

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने चलाया अभियान

इसे पढ़ें- वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की दोस्ती में दरार, अब संन्यासी बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.