ETV Bharat / state

युवकों ने पूर्व मंत्री को ट्वीट कर कहा- खाने को कुछ नहीं, पुलिस राशन लेकर पहुंची तो शराब पार्टी करते मिले

अलवर के भिवाड़ी में बिहार निवासी कुछ लड़कों ने प्रशासन को परेशान करने के उद्देश्य से राहत सामग्री से मदद मांगी. जब अधिकारी राहत सामग्री लेकर लड़कों के घर पहुंचे तो वहां शराब पार्टी चल रही थी और उनके पास कई दिनों का राशन भी था. इस पर प्रशासन ने दोनों लड़कों पर अधिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

action-against-boys-harassing-administration
action-against-boys-harassing-administration
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:18 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इस दौरान काम-धंधे, सार्वजनिक यातायात के साथ निजी प्रतिष्ठान भी बंद हैं. गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन घर-घर राहत सामग्री पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है, ताकि कोई भी भूखा ना सोए. लेकिन इस दौरान कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर प्रशासन को बेफिजूल परेशान कर रहे हैं.

जानकारी देते तहसीलदार.

बुधवार को भिवाड़ी में बिहार निवासी दो लड़कों ने बिहार के पूर्व सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को ट्विटर पर मैसेज डाला कि वो राजस्थान के भिवाड़ी शहर में 12 दिनों से घर में भूखे बैठे हुए हैं. उनके पास राशन खरीदने के लिए रुपये भी नहीं हैं. जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने इस मैसेज को सीएमओ के पास भेजा. इसके बाद अलवर जिला कलेक्टर और भिवाड़ी एसपी के पास इसकी जानकारी आई तो कलेक्टर ने शीघ्र ही राहत सामग्री पहुंचाने के आदेश दिए.

पढ़ें- Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान

वहीं जब तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया, भिवाड़ी एसपी हरिराम कुमावत और नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ट्विटर पर मैसेज करने वाले युवकों के घर पहुंचे तो वहां पर शराब की बोतलें मिली. उस घर में एक शराब पार्टी चल रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने घर की तलाशी ली तो वहां कई दिन का पर्याप्त राशन भी मिला.

जिससे पता चला कि इन लड़कों ने सिर्फ प्रशासन को परेशान करने के लिए ट्विटर पर मैसेज किया था. वहीं प्रशासन ने दोनों लड़कों पर अधिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इस दौरान काम-धंधे, सार्वजनिक यातायात के साथ निजी प्रतिष्ठान भी बंद हैं. गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन घर-घर राहत सामग्री पहुंचाने के प्रयास में लगा हुआ है, ताकि कोई भी भूखा ना सोए. लेकिन इस दौरान कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर प्रशासन को बेफिजूल परेशान कर रहे हैं.

जानकारी देते तहसीलदार.

बुधवार को भिवाड़ी में बिहार निवासी दो लड़कों ने बिहार के पूर्व सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को ट्विटर पर मैसेज डाला कि वो राजस्थान के भिवाड़ी शहर में 12 दिनों से घर में भूखे बैठे हुए हैं. उनके पास राशन खरीदने के लिए रुपये भी नहीं हैं. जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने इस मैसेज को सीएमओ के पास भेजा. इसके बाद अलवर जिला कलेक्टर और भिवाड़ी एसपी के पास इसकी जानकारी आई तो कलेक्टर ने शीघ्र ही राहत सामग्री पहुंचाने के आदेश दिए.

पढ़ें- Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान

वहीं जब तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया, भिवाड़ी एसपी हरिराम कुमावत और नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ट्विटर पर मैसेज करने वाले युवकों के घर पहुंचे तो वहां पर शराब की बोतलें मिली. उस घर में एक शराब पार्टी चल रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने घर की तलाशी ली तो वहां कई दिन का पर्याप्त राशन भी मिला.

जिससे पता चला कि इन लड़कों ने सिर्फ प्रशासन को परेशान करने के लिए ट्विटर पर मैसेज किया था. वहीं प्रशासन ने दोनों लड़कों पर अधिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.