लखनऊ: राजधानी में बिजली चोरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. अधीक्षण अभियंता अष्टम लेसा सिस गोमती के इंजीनियर बीएस शर्मा ने बताया कि हमारी टीम बिजली चोरों के ऊपर कार्रवाई कर रही है. उप केंद्र बिरहाना, उप केंद्र हरिनगर दुगावा और उप केंद्र राजेंद्र नगर ने सभी उप केंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में भ्रमण कर लगभग 35 व्यक्तियों के ऊपर भारतीय दंड संहिता की 135 धारा के तहत कार्रवाई की.
टीम ने भ्रमण कर अवैध तरह से विद्युत सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के ऊपर कठोरतम कार्रवाई की. इंजीनियर एसके शर्मा ने बताया कि जितने भी कटिया चोरों के ऊपर कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान से पता चला कि लगभग 48 किलो वॉट का अतिरिक्त भार सिस गोमती के विद्युत उपकेंद्र पर पड़ रहा था.
इस कार्रवाई की वजह से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रॉपर तरीके से हो सकेगी. क्षेत्र में सभी लोगों को बताया जा रहा है कि बिना कनेक्शन के कोई भी व्यक्ति विद्युत सप्लाई न लें, अन्यथा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस कड़ी में सभी लाइनमैन को आदेशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें. जहां भी बिजली चोरी की घटना सामने आती है तत्काल कार्रवाई की जाए. उसके बाद नोटिस जारी कर उन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.