लखनऊ: काकोरी में सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो दिन पहले हुई छेड़खानी के मामले में आरोपी प्रमोद राजपूत को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. परिजनों का आरोप था कि दो दिन पहले एक युवक ने घर में घुसकर उनकी बेटी से छेड़खानी की थी. उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. वहीं जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तत्काल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
काकोरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप था कि छेड़खानी की शिकायत करने वे घुरघुरी तालाब चौकी पर गए थे, लेकिन वहां मामले को दबा दिया गया. जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिसकर्मियों ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया.
घर में घुसकर की छेड़खानी
पीड़ित पिता का आरोप है कि बढ़ौना गांव निवासी प्रमोद राजपूत दो दिन पहले उनके घर में घुसकर उनकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: काकोरी पुलिस ने चौबीस घंटे में किया लूट का खुलासा, लूटी गई पिस्टल व चेन बरामद
पुलिस ने मामले को दबाए रखा
परिजनों ने आरोप लगाया था कि छेड़खानी के बाद जब वह शिकायत करने गए तो पुलिस ने दो दिनों तक मामले को दबाए रखा. वहीं पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.