लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को विश्वविद्यालय दिवस उत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाने के दौरान छात्रा से छेड़खानी (Accused of molesting a girl student in BBAU) की गई. इसके विरोध में छात्रों ने कुलपति आवास का जबरदस्त घेराव किया. देर रात तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को विश्वविद्यालय दिवस उत्सव का आयोजन अम्बेडकर भवन में हुआ. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाने के दौरान अव्यवस्था हुई. आरोप है कि उसी बीच एक छात्र ने एक छात्रा से छेड़खानी कर दी. इस पर छात्रा ने विरोध किया और मौके पर मौजूद उसके साथियों से आरोपी छात्र के साथ हाथापाई भी हुई. इस दौरान आरोपी छात्र की ओर से भी छात्र आ गए और भवन में मारपीट होने लगी. आरोप है कि मौके पर पहुंची प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम जिन छात्रों ने छेड़खानी की, उन्हें बचाकर निकाल ले गई. जिसके बाद आक्रोशित विद्यार्थी कुलपति आवास का घेराव कर न्याय की मांग करने लगे और कुलपति से मिलने की मांग करने लगे.
इस बाबत थाना प्रभारी आशियाना ने बताया कि कुलपति आवास पर छात्रों के एकत्र होने की सूचना पर विश्वविद्यालय स्थित कुलपति आवास पर पहुंचे हैं. फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. इस मामले में विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि विश्वविद्यालय ने घटना को संज्ञान में लिया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की आपात बैठक चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
बीबीएयू में मनाया गया विवि दिवस : बीबीएयू में विश्वविद्यालय दिवस पर विवि द्वारा सामाजिक न्याय की अवधारणा और इसके समकालीन आयाम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें : राजधानी में भव्य रोड शो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर