लखनऊ: पुलिस उपायुक्त चारू निगम के कुशल नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते रविवार को गोमतीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर महिला के साथ छेड़खानी और अभद्रता करने का आरोप है. आरोप के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, तीन अक्टूबर को पीड़िता ने एक प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें आरोप था कि उसके घर में घुसकर एक युवक ने अभद्रता की है. छेड़खानी और जान से मारने की धमकी भी दी है. इस प्रार्थना पत्र के आधार पर गोमतीनगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 776/2020 की धारा 452, 354, 427, 506 में अभियोग पंजीकृत किया था. तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम विमलेश सिन्हा है, जो कमला नगर स्टेशन रोड इलाहाबाद का रहने वाला है. लखनऊ में विपुल खंड गोमती नगर में किराए पर रहता था.
इंस्पेक्टर गोमती नगर धीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आरोप पर 3 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़ित महिला ने विमलेश सिन्हा पर छेड़खानी, मारपीट और घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगया था. आज आरोपी विमलेश सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.