लखनऊ: आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं मुस्लिम समाज के लोग भी इस खबर से काफी खुश हैं. हिंदू-शिया एकता संघ के अध्यक्ष अबुल हसन हुसैनी का कहना है कि एक लंबे अरसे से मसूद अजहर आतंकवाद के चेहरे के तौर पर जाना जाता था, लेकिन अब इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित हो गया है.
अबुल हसन हुसैनी ने कहा-
- हिंदू-शिया एकता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह भारत सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
- अबुल हसन हुसैनी का कहना है कि भारत सरकार काफी वक्त से मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने की कोशिश में थी.
- अब जाकर मेहनत रंग लाई है और आतंक की नर्सरी पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है.
- अबुल हसन हुसैनी का कहना है कि यह आतंकवादी इस्लाम के नाम पर लोगों को गुमराह करके मजहब को भी बदनाम करते हैं, लेकिन अब मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित किए जाने से आतंक का चेहरा सबके सामने उजागर हो जाएगा.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देर शाम राजस्थान के जयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने की भारत की कोशिशों का नतीजा बताया.