ETV Bharat / state

10 लाख की लूट में फरार था आरोपी, ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या - gomtinagar police

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में 10 लाख की लूट के आरोप में फरार चल रहे आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रेलवे ट्रैक.
रेलवे ट्रैक.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित वजीरगंज इलाके से लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. आरोपी ने कैसरबाग के जय अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में 1 जनवरी को हुई मारपीट के दौरान 10 लाख रुपये लूट लिए थे. आरोपी सर्वेंद्र कुमार (31) का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं लूट के मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुटी है.

लाखों की नगदी लेकर था फरार
बता दें कि, सर्वेंद्र कुमार वजीरगंज क्षेत्र के कैसरबाग में 1 जनवरी को अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में हुई मारपीट के दौरान 10,00,000 की नकदी लेकर फरार हो गया था. जिसमें पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. वजीरगंज थाने में कंपनी के संचालक अजय त्रिवेदी ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल इस मामले में सोनू मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी जिसमें मृतक सर्वेंद्र कुमार भी शामिल था.

इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि देर रात रेलवे स्टेशन के गेट मैन जितेन मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. उसने मल्हौर और दिलकुशा के बीच ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास छानबीन की, तभी उसके पास से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई है. मृतक सर्वेंद्र कुमार हरदोई के बेनीगंज ग्राम चपतकलां का रहने वाला है. लखनऊ में यह विनीतखण्ड दो में रहकर निवास करता है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित वजीरगंज इलाके से लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. आरोपी ने कैसरबाग के जय अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में 1 जनवरी को हुई मारपीट के दौरान 10 लाख रुपये लूट लिए थे. आरोपी सर्वेंद्र कुमार (31) का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं लूट के मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुटी है.

लाखों की नगदी लेकर था फरार
बता दें कि, सर्वेंद्र कुमार वजीरगंज क्षेत्र के कैसरबाग में 1 जनवरी को अंबे एसोसिएट कलेक्शन कंपनी में हुई मारपीट के दौरान 10,00,000 की नकदी लेकर फरार हो गया था. जिसमें पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. वजीरगंज थाने में कंपनी के संचालक अजय त्रिवेदी ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल इस मामले में सोनू मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी जिसमें मृतक सर्वेंद्र कुमार भी शामिल था.

इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि देर रात रेलवे स्टेशन के गेट मैन जितेन मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है. उसने मल्हौर और दिलकुशा के बीच ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास छानबीन की, तभी उसके पास से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई है. मृतक सर्वेंद्र कुमार हरदोई के बेनीगंज ग्राम चपतकलां का रहने वाला है. लखनऊ में यह विनीतखण्ड दो में रहकर निवास करता है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.