लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव स्थित सेवा अस्पताल में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तरी विधानसभा के विधायक डॉ. नीरज बोरा मौजूद रहे. वहीं, डॉ. नीरज बोरा के नेतृत्व में डूडा व बैंक के सहयोग से 11 लोगों को एक लाख 65 हजार प्रति व्यक्ति लोन दिया गया.
इसे लेकर 111 लोगों ने लोन के लिए फॉर्म भरे थे. इसमें से अभी तक 11 लोगों का लोन अप्रूव किया गया है. दूसरी तरफ स्वतंत्र संस्था घंटा वाला की तरफ से सरकारी मदद के जरिए चार ई-रिक्शा भी रेडी-पटरी दुकानदारों को दिया गया. इससे पटरी दुकानदार अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें.
बता दें कि इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को लगातार अपनी ओर आकर्षित करने में लगीं हैं. इस दौरान तमाम योजनाएं और लुभावने वादे कर रहीं हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसे लेकर शनिवार को उत्तरी विधानसभा के सेवा अस्पताल में 11 लोगों को डूडा व बैंक की सहायता से लोन मुहैया कराया गया.
वहीं, घंटा वाला सामाजिक संगठन के माध्यम से चार लोगों को फूड ई-रिक्शा दिया गया ताकि इस चलती फिरती दुकान के जरिए लोग आसानी से अपना रोजगार कर सकें.
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना की क्या है भूमिका-
बता दें कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को योजनाओं से जोड़ने की कवायद चल रही है. इसे लेकर घंटा वाला सामाजिक संगठन के माध्यम से लोगों को ई-रिक्शा पर दुकान बनाकर दिया गया. इससे छोटे-छोटे रोजगार जैसे टिक्की, बताशे, चाउमिन, सब्जी की दुकान व फल की दुकान शामिल किए गए हैं. सरकार व सामाजिक संगठन के इस कदम से लोगों को अपना रोजगार करने में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें - स्मृति ईरानी ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं-महिलाओं को याद है 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाला बयान
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा से इसको लेकर बात की गई. बताया कि यह कार्यक्रम सरकार के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत से जुड़ा है. बैंक की सहायता से पटरी के दुकानदारों को व्यवसाय करने के लिए लोन व ई-रिक्शा आज उपलब्ध कराया गया है ताकि कमजोर वर्ग के लोग अपना व्यवसाय कर जीवन यापन कर सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप