ETV Bharat / state

महिलाओं के लिए आतंक प्रदेश बना यूपी: सभाजीत सिंह - lucknow news

उत्तर प्रदेश में पीएसी में तैनात एक आईजी पर युवती को देर रात फोन कर परेशान करने का आरोप लगा है. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पीएसी में तैनात आईजी उनकी बेटी को देर रात फोन कर परेशान करते हैं. आईजी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए पीड़ित ने आईजी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:05 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की बेलगाम नौकरशाही अब बहन-बेटियों की आबरू पर हाथ डालने से भी नहीं हिचक रही है. जब पुलिस के बड़े अफसर ऐसी नीच हरकतों में शामिल हों तो बाकी महकमे के क्या ही कहने? यह कहना गलत नहीं होगा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए आतंक प्रदेश बन गया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आईपीएस अफसर द्वारा एक लाचार पिता की बेटी को लगातार देर रात फोन कर परेशान करने और मानसिक प्रताड़ना करने की खबर का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया. शनिवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों की इज्जत की रक्षा के लिए जल्द ही आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उत्पीड़न करने वाले आईजी के तत्काल निलंबन, मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और इस हाई प्रोफाइल मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व बहन-बेटियों की अस्मिता की रक्षा करना है, लेकिन वही खाकी उत्तर प्रदेश में इतनी बेलगाम हो चुकी है कि जहां देखो वहीं वह बहन-बेटियों की इज्जत तार-तार करने पर जुट गई है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नोएडा में तैनात एक एसएसपी पर अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगे थे. वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी को फिर से अच्छे पद पर तैनाती दे दी. ऐसी स्थिति में इस तरह के अफसरों का मनोबल बढ़ेगा. इसी वजह से सह पाकर आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी इतनी घिनौनी हरकत करने की हिमाकत कर बैठे. वह किसी बेटी को रात में फोन करते हैं. ऐसे में प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल समझा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:- रोजगार और निवेश के अवसर पैदा करेगा जेवर एयरपोर्ट: CM योगी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता इन सब घटनाओं को देख रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में वह इसका हिसाब जरूर कर देगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बस्ती में एक दारोगा ने एक युवती के पूरे परिवार को तबाह कर दिया और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. मामला जब बहुत उछला तो सरकार ने महज लीपापोती की. इसी तरह उनके गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा के गाहासांड़ में एक युवती का एक दारोगा अपहरण कर रहा था. गांव वालों की सक्रियता से वह पकड़ा गया, लेकिन योगी सरकार ने मामले में दिखावे के लिए लीपापोती की. परिणाम यह रहा कि दारोगा जल्द ही छूट गया. आज शनिवार को उस लड़की की मौत हो गई है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि दारोगा ने ही उसको ट्रेन के सामने फेंक दिया. इस मामले में प्रदेश सरकार चुप है. सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहन-बेटियों के सम्मान के लिए अंतिम दम तक लड़ेगी. जल्द ही आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की बेलगाम नौकरशाही अब बहन-बेटियों की आबरू पर हाथ डालने से भी नहीं हिचक रही है. जब पुलिस के बड़े अफसर ऐसी नीच हरकतों में शामिल हों तो बाकी महकमे के क्या ही कहने? यह कहना गलत नहीं होगा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश महिलाओं के लिए आतंक प्रदेश बन गया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आईपीएस अफसर द्वारा एक लाचार पिता की बेटी को लगातार देर रात फोन कर परेशान करने और मानसिक प्रताड़ना करने की खबर का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला किया. शनिवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों की इज्जत की रक्षा के लिए जल्द ही आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरेगी.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उत्पीड़न करने वाले आईजी के तत्काल निलंबन, मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और इस हाई प्रोफाइल मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व बहन-बेटियों की अस्मिता की रक्षा करना है, लेकिन वही खाकी उत्तर प्रदेश में इतनी बेलगाम हो चुकी है कि जहां देखो वहीं वह बहन-बेटियों की इज्जत तार-तार करने पर जुट गई है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नोएडा में तैनात एक एसएसपी पर अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगे थे. वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी को फिर से अच्छे पद पर तैनाती दे दी. ऐसी स्थिति में इस तरह के अफसरों का मनोबल बढ़ेगा. इसी वजह से सह पाकर आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी इतनी घिनौनी हरकत करने की हिमाकत कर बैठे. वह किसी बेटी को रात में फोन करते हैं. ऐसे में प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल समझा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:- रोजगार और निवेश के अवसर पैदा करेगा जेवर एयरपोर्ट: CM योगी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता इन सब घटनाओं को देख रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में वह इसका हिसाब जरूर कर देगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों बस्ती में एक दारोगा ने एक युवती के पूरे परिवार को तबाह कर दिया और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. मामला जब बहुत उछला तो सरकार ने महज लीपापोती की. इसी तरह उनके गृह जनपद गोरखपुर के सहजनवा के गाहासांड़ में एक युवती का एक दारोगा अपहरण कर रहा था. गांव वालों की सक्रियता से वह पकड़ा गया, लेकिन योगी सरकार ने मामले में दिखावे के लिए लीपापोती की. परिणाम यह रहा कि दारोगा जल्द ही छूट गया. आज शनिवार को उस लड़की की मौत हो गई है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि दारोगा ने ही उसको ट्रेन के सामने फेंक दिया. इस मामले में प्रदेश सरकार चुप है. सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहन-बेटियों के सम्मान के लिए अंतिम दम तक लड़ेगी. जल्द ही आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.