लखनऊ: 'आप' छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बुधवार को कहा कि योगी सरकार पिछले 4 सालों से रोजगार के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही है. समूह ग के विभिन्न पदों की भर्तियों को कराने की जिम्मेदारी जिस उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर है, वह वर्तमान सरकार की ही नहीं. पिछली सरकारों की लटकी भर्तियों को पूरा नहीं कर सका है. उन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा केवल पाली फाइनेंसर का ही रखे जाने की मांग की.
रोजगार के नाम पर थमाया पीईटी का झुनझुना
सीवाईएसएस अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर इन्होंने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) का एक झुनझुना पकड़ा दिया है, जिसमें यह तक नहीं बताया गया कि उसकी परीक्षा कब तक होगी ? रिजल्ट कब तक आएगा ? उसके बाद आने वाले भर्तियों के विज्ञापन की भी कोई जानकारी नहीं है. सरकार भर्तियां न निकालकर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराने जा रही है, जिससे एक बात तो साफ है, सरकार रोजगार नहीं देना चाहती है और आखरी साल भी बर्बाद करना चाहती हैं.
4 साल में एक भी भर्ती पूरी नहीं कर पाई योगी सरकार
वंशराज दुबे ने कहा कि जो सरकार 4 सालों में एक भी भर्ती नहीं पूरी कराई, वह आखरी साल में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के नाम पर नौजवानों को ठगने का कार्य कर रही है. आम आदमी पार्टी की छात्र विंग उत्तर प्रदेश (सीवाईएसएस) यह मांग करती है, कि जिसका शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह एक कट ऑफ मार्क्स हो या फिर इसे वापस करके भर्तियों के विज्ञापन निकाले जाएं. भर्तियों के विज्ञापन अलग-अलग से न निकालकर एक साथ निकाले जाएं.
पढ़ें-जितिन ज्वाइंन बीजेपी: धौरहरा की जनता में खुशी का माहौल