ETV Bharat / state

हादसा नहीं, हत्या है गाजियाबाद की घटना: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गाजियाबाद श्मशान हादसे पर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि श्मशान में हुआ हादसा, कोई हादसा नहीं है. यह हत्या है. उन्होंने ने मांग की कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करें. चाहे दोषी कोई भी हो.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह.
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:22 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे के बाद योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत कोई हादसा नहीं है. यह हत्या है. योगी सरकार में जारी निविदा प्रक्रिया के भ्रष्टाचार से महज 15-20 दिन पहले बना लेंटर गिर गया और ऐसी दुखद घटना घटी. ऐसे में इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हर व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाना चाहिए. दोषी चाहे जो भी हों, नेता, अफसर या ठेकेदार. जनता सब पर कार्रवाई चाहती है.

घायलों को दिया जाए 10 से 15 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. घायलों को इलाज एवं पुनर्वास के लिए 10 से 15 लाख रुपये दिए जाएं. साथ ही इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. एसआईटी गठित करके जांच का कोरम न पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती कि सरकार मामले की जांच किस एजेंसी से कराएगी.

सरकार को किसानों की पीड़ा से मतलब नहीं

इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार को घेरा. बोले, उद्योगपतियों की गुलाम सरकार को किसानों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है. संवेदनहीन सरकार सिर्फ लाशें गिनने का काम कर रही है. सोमवार को हो रही केंद्र सरकार एवं किसानों की वार्ता को अंतिम मानकर मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अन्नदाताओं के साथ है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी और मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मौजूद रहे.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे के बाद योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत कोई हादसा नहीं है. यह हत्या है. योगी सरकार में जारी निविदा प्रक्रिया के भ्रष्टाचार से महज 15-20 दिन पहले बना लेंटर गिर गया और ऐसी दुखद घटना घटी. ऐसे में इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हर व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाना चाहिए. दोषी चाहे जो भी हों, नेता, अफसर या ठेकेदार. जनता सब पर कार्रवाई चाहती है.

घायलों को दिया जाए 10 से 15 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले हर शख्स के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. घायलों को इलाज एवं पुनर्वास के लिए 10 से 15 लाख रुपये दिए जाएं. साथ ही इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. एसआईटी गठित करके जांच का कोरम न पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती कि सरकार मामले की जांच किस एजेंसी से कराएगी.

सरकार को किसानों की पीड़ा से मतलब नहीं

इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार को घेरा. बोले, उद्योगपतियों की गुलाम सरकार को किसानों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है. संवेदनहीन सरकार सिर्फ लाशें गिनने का काम कर रही है. सोमवार को हो रही केंद्र सरकार एवं किसानों की वार्ता को अंतिम मानकर मोदी सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अन्नदाताओं के साथ है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी और मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.