लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध होने के दावे को गलत बताया है. पार्टी ने सरकार से ऐसे अस्पतालों की सूची जारी किए जाने की मांग की है, जिस पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप
झूठे दावों की भरपूर डोज दे रही है सरकार
पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश की जनता ऑक्सीजन और दवाओं के लिए परेशान हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. मगर जनता को झूठे दावों की डोज भरपूर दे रहे हैं.
सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी आपदा और महामारी में सरकार को पारदर्शिता बरतते हुए आंकड़े जारी करने चाहिए. जैसे वह कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कहीं कोई कमी नहीं है, तो उन्हें आंकड़े जारी करके बताना चाहिए कि कब, कहां, किस अस्पताल को कितनी ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है.
ट्विटर पर खुद जारी करें लिस्ट
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने टि्वटर हैंडलर से खुद उन अस्पतालों की लिस्ट जारी कर दें, जहां प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध हैं. उन्हें आपदा के इस दौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए. हर छोटी से छोटी जानकारी जनता से साझा करके उन्होंने विश्वास का एक माहौल बनाया है.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस महज एक स्टंट
माहेश्वरी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस को मात्र एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसे सरकार ने केवल अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है. इसका लाभ जनता को कुछ नहीं मिला है.