लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आप आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर शिकायत की है. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि सरकार की तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को डराया और धमकाया जा रहा है. उनमें डर पैदा करने के लिए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे भी लिखे जा रहे हैं. इस पर उन्होंने आयोग से एक्शन लेने की मांग की है. उनका कहना था कि शिकायत पर आयोग की तरफ से भी आश्वासन मिला है.
आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने सत्ता पर लगाया आरोप
नेता संजय सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा मेंबरों को डराया गया है. उन्होंने कहा कि यही हाल ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी किया जा रहा है. बीडीसी सदस्यों को भी डराया और धमकाया जा रहा है. संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला पंचायत चुनाव में 22 अध्यक्षों को निर्विरोध चुना गया है. जिसको लेकर उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चुनाव को प्रभावित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों पर दबाव बनाया गया है. उन्हें डरा धमका कर उन पर फर्जी मुकदमें लिखे जा रहे हैं.
आप पार्टी के डेलिगेशन को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोका
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज पंचायत चुनाव में धांधली की शिकायत को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें आयोग के गेट पर ही रोक दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि उन्हें अंदर आने की परमिशन नहीं दी गई है. जिस पर नेता संजय सिंह अपना पांच सदस्य डेलिगेशन लेकर आगे बढ़ने लगे. उन्हें आयोग से मिलने के लिए काफी देर तक वेटिंग रूम में बैठकर इंतजार भी करना पड़ा.