लखनऊ: फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' की शूटिंग अगस्त में राजधानी में की जाएगी. फिल्म में यहीं की बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेत्री आंचल रस्तोगी दिखाई देंगी. यह जानकारी गायक और अभिनेता देवराज सागर ने राजधानी में आने पर पर दी.
देव सागर ने बताया कि फिल्म में एक फ्रेश लुक वाली अभिनेत्री की तलाश थी, इसलिए ऑनलाइन ऑडिशन का आयोजन किया गया. जिसमें से करीब 120 लोगों के ऑडिशन के बाद आंचल रस्तोगी का चयन किया गया. आंचल ने इसके पहले राजधानी में काफी रंगमंच किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी पवन प्रकाश ने लिखी है और गीतों की रचना सागर सुल्तानपुरी ने की है. फिल्म के निर्देशक हैं मयूर जायसवाल. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा शिमला और मुंबई में होगी.
प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म
उन्होंने बताया कि फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' की कहानी एक स्कूल के टीचर और एक चपरासी की प्रेम कथा पर आधारित है. फिल्म अमीरी-गरीबी, स्टेटस, जाति और धर्म के साथ सामाजिक बंधनों का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू ने शेयर किया जीवन का मंत्र
आंचल फिल्म में काम मिलने से उत्साहित
आंचल रस्तोगी ने बताया कि इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं, इस फिल्म के लिए वह अपना शतप्रतिशत देंगी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपने माता-पिता का संपूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लखनऊ में काफी अभिनय रंगमंच पर किया है.