ETV Bharat / state

आप ने 400 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची जारी की

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:15 PM IST

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उन्होंने कहा कि पार्टी ये पंचायत चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर लड़ेंगे.

आम आदमी पार्टी.
आम आदमी पार्टी.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ये पंचायत चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी अगर ग्राम पंचायतों में अच्छा काम हो तो प्रदेश की सूरत बदल सकती है. इसलिए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए हमने लगातार मेहनत करके प्रतियाशियों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का प्रदर्शन यह भी तय करेगा कि अगर वह बेहतर हैं तो पार्टी उनको विधानसभा का उम्मीदवार भी बनाने पर विचार करेगी.

हर वर्ग को दिया प्रतिनिधित्व
आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. सूची में 12 मौजूदा जिला पंचायत सदस्य सहित पिछले चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे 54 प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है. इस सूची में 17 ग्राम प्रधान, 12 व्यापारी, 10 अधिवक्ता, 10 पूर्व ग्राम प्रधान, आठ किसान नेता, पांच महिला, एक मौजूदा ब्लॉक प्रमुख, एक क्रिकेटर सहित विधानसभा का चुनाव लड़ चुके चार नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं के परिवार के दो लोगों को भी प्रत्याशी बनाया गया है. आगे और भी 2600 प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी.

3000 प्रचार वैन से जनता तक पहुंचाई जाएंगी पार्टी की नीतियां
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की 3000 प्रचार वैन पूरे प्रदेश में घूमकर पार्टी की नीतियों को जनता के बीच बताएंगे. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री, पानी फ्री, चिकित्सा फ्री, 50 लाख तक का चिकित्सा बीमा, 10 लाख तक का एजुकेशन लोन देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी हम यह मॉडल लागू करेंगे. जिला पंचायत के फंड का समुचित उपयोग धरातल पर पार्टी करेगी. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रभारी और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र गौतम ने कहा कि दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे और एक-एक घर जाकर दिल्ली के कामों को पहुंचाकर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का सपना पूरा करेंगे.

जनहित के मुद्दों पर फेल योगी सरकार
राज्य सभा सांसद ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को घोटालों और झूठ की सरकार बताया. कहा कि कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर पूरी तरह से फेल योगी सरकार को हटाकर प्रदेश में वास्तविक ग्राम स्वराज लाने के लिए पार्टी जिला पंचायत की हर सीट पर साफ-सुथरी छवि के ईमानदार प्रत्याशी उतार रही है.संजय सिंह ने कहा कि बीते सालों में आठ-आठ पुलिसकर्मी कभी नहीं मारे गए. पूर्व विधायक नृपेंद्र मिश्र जो तीन बार के विधायक थे, उनकी नृशंस हत्या हो गई. हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार और हत्या हो गई, छह साल की बच्ची का कलेजा फाड़कर खा लिया गया. यह है यूपी में कानून के राज का हाल. गोरखपुर में ही योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है, वहां बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ और सरकार अपनी पीठ फर्जीवाड़ा करके थपथपाती है.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ये पंचायत चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी अगर ग्राम पंचायतों में अच्छा काम हो तो प्रदेश की सूरत बदल सकती है. इसलिए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए हमने लगातार मेहनत करके प्रतियाशियों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों का प्रदर्शन यह भी तय करेगा कि अगर वह बेहतर हैं तो पार्टी उनको विधानसभा का उम्मीदवार भी बनाने पर विचार करेगी.

हर वर्ग को दिया प्रतिनिधित्व
आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. सूची में 12 मौजूदा जिला पंचायत सदस्य सहित पिछले चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे 54 प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है. इस सूची में 17 ग्राम प्रधान, 12 व्यापारी, 10 अधिवक्ता, 10 पूर्व ग्राम प्रधान, आठ किसान नेता, पांच महिला, एक मौजूदा ब्लॉक प्रमुख, एक क्रिकेटर सहित विधानसभा का चुनाव लड़ चुके चार नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं के परिवार के दो लोगों को भी प्रत्याशी बनाया गया है. आगे और भी 2600 प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी.

3000 प्रचार वैन से जनता तक पहुंचाई जाएंगी पार्टी की नीतियां
सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की 3000 प्रचार वैन पूरे प्रदेश में घूमकर पार्टी की नीतियों को जनता के बीच बताएंगे. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री, पानी फ्री, चिकित्सा फ्री, 50 लाख तक का चिकित्सा बीमा, 10 लाख तक का एजुकेशन लोन देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी हम यह मॉडल लागू करेंगे. जिला पंचायत के फंड का समुचित उपयोग धरातल पर पार्टी करेगी. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रभारी और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र गौतम ने कहा कि दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे और एक-एक घर जाकर दिल्ली के कामों को पहुंचाकर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का सपना पूरा करेंगे.

जनहित के मुद्दों पर फेल योगी सरकार
राज्य सभा सांसद ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को घोटालों और झूठ की सरकार बताया. कहा कि कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर पूरी तरह से फेल योगी सरकार को हटाकर प्रदेश में वास्तविक ग्राम स्वराज लाने के लिए पार्टी जिला पंचायत की हर सीट पर साफ-सुथरी छवि के ईमानदार प्रत्याशी उतार रही है.संजय सिंह ने कहा कि बीते सालों में आठ-आठ पुलिसकर्मी कभी नहीं मारे गए. पूर्व विधायक नृपेंद्र मिश्र जो तीन बार के विधायक थे, उनकी नृशंस हत्या हो गई. हाथरस में बेटी के साथ बलात्कार और हत्या हो गई, छह साल की बच्ची का कलेजा फाड़कर खा लिया गया. यह है यूपी में कानून के राज का हाल. गोरखपुर में ही योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है, वहां बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ और सरकार अपनी पीठ फर्जीवाड़ा करके थपथपाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.