नई दिल्ली: 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई, वहीं उसकी जीभ भी काट दी गई थी, लड़की के हाथ पैर अभी पैरेलाइज्ड हैं और अभी एम्स में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के आधार पर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
'जारी है महिलाओं के खिलाफ अपराध'
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस घटना से पहले यूपी में 24 अगस्त को 17 साल की एक लड़की का रेप और मर्डर हुआ, वहीं 14 अगस्त को एक लड़की के रेप के बाद उसकी जीभ काट दी गई थी. सौरभ भरद्वाज ने यह भी कहा कि लखनऊ में शिव मंदिर के पुजारी की पत्नी की हत्या कर दी गई है, वहीं लखीमपुर में 3 बलात्कार हुए हैं.
'ठाकुर समाज को खुली छूट'
इन सब घटनाओं का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने सीधे तौर पर योगी सरकार की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों व दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न हो रहा है. सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं में योगी सरकार ठाकुर समाज के लोगों को खुली छूट दे रही है.
'मिले एक करोड़ का मुआवजा'
दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि ठाकुर समाज के लोगों को आश्वासन है कि वह कुछ भी करते हैं तो प्रशासन उनके खिलाफ नर्म रहेगा. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मांग की है कि पीड़िता को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए और इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए. इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी राजेंद्र पाल गौतम ने सवाल उठाया.
'प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल'
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इस घटना के बाद धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ और धरना प्रदर्शन होने के बाद गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ. अभी पीड़िता के परिवार को धमकी मिल रही है. उन्होंने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की. राजेंद्र पाल गौतम ने यह भी कहा कि एक खिलाड़ी की छोटी चोट पर प्रधानमंत्री ट्वीट करते हैं, एक एक्ट्रेस के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ट्वीट करती हैं, लेकिन इस मामले में दोनों ही चुप हैं.
'दलितों-ब्राह्मणों का उत्पीड़न'
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, वहां दलितों, पिछड़ों और ब्राह्मणों के उत्पीड़न की घटानाएं बढ़ गई हैं. एक सर्वे के आधार पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर घटनाओं में से 25 फीसदी उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी बीते कुछ समय से कानून व्यवस्था को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है.