ETV Bharat / state

अयोध्या की तिरंगा यात्रा में होगी आम आदमी पार्टी के ताकत की असल परीक्षा - lucknow news

अयोध्या में तिरंगा यात्रा का असल मकसद आम आदमी पार्टी का श्री राम जन्मभूमि में जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करना है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का संत महंतों से मिलना इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि खरीद में हुए घोटाले का मामला उठाते हुए कहा भी कि जो राम के नहीं हुए वह आम के क्या होंगे.

अयोध्या में आप की तिरंगा यात्रा
अयोध्या में आप की तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 6:57 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के दौरान पार्टी के ताकत की असल परीक्षा होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का गृह जनपद होने के कारण यह तिरंगा यात्रा को उनकी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. लिहाजा सभाजीत सिंह ने अयोध्या में ही डेरा डाल दिया है. गुरुवार को उन्होंने अयोध्या के कई संत महात्माओं से भी मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी की यह तिरंगा यात्रा 14 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे गुलाब बाड़ी के मैदान से शुरू होकर गांधी पार्क तक जाएगी. इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ 13 को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे। वह 13 सितंबर को अयोध्या हनुमानगढ़ी और श्री राम लला के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा उनका संत महंतों का आशीर्वाद लेने का भी कार्यक्रम है.

मीडिया से बात करते सांसद संजय सिंह


अयोध्या में तिरंगा यात्रा का असल मकसद आम आदमी पार्टी का श्री राम जन्मभूमि में जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करना है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का संत महंतों से मिलना इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि खरीद में हुए घोटाले का मामला उठाते हुए कहा भी कि जो राम के नहीं हुए वह आम के क्या होंगे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की सुस्त गति के लिए भाजपा के भ्रष्टाचार को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम लेकर जो लोग सत्ता में आए उन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण का चंदा चोरी करना शुरूकर दिया. क्या अयोध्या आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इसका जवाब देंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ईटीवी को बताया कि अयोध्या में 14 सितंबर को अपराहन 2:00 बजे गुलाब बाड़ी के मैदान से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी. यात्रा गांधी पार्क तक जाएगी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है. तिरंगा यात्रा को अयोध्या के संत महंतों का भी आशीर्वाद मिला हुआ है. इस सिलसिले में उन्होंने कुछ संत महंतों से मुलाकात भी की है, जिनमें महंत जनमेजय शरण पवन शास्त्री दिलीप दास आदि शामिल हैं. यात्रा के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले- राहुल गांधी को मूर्ख कहूंगा तो ये मूर्खों का अपमान होगा

लखनऊः आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के दौरान पार्टी के ताकत की असल परीक्षा होगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का गृह जनपद होने के कारण यह तिरंगा यात्रा को उनकी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. लिहाजा सभाजीत सिंह ने अयोध्या में ही डेरा डाल दिया है. गुरुवार को उन्होंने अयोध्या के कई संत महात्माओं से भी मुलाकात की.

आम आदमी पार्टी की यह तिरंगा यात्रा 14 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे गुलाब बाड़ी के मैदान से शुरू होकर गांधी पार्क तक जाएगी. इसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के साथ 13 को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे। वह 13 सितंबर को अयोध्या हनुमानगढ़ी और श्री राम लला के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा उनका संत महंतों का आशीर्वाद लेने का भी कार्यक्रम है.

मीडिया से बात करते सांसद संजय सिंह


अयोध्या में तिरंगा यात्रा का असल मकसद आम आदमी पार्टी का श्री राम जन्मभूमि में जमीन खरीद में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करना है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का संत महंतों से मिलना इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि खरीद में हुए घोटाले का मामला उठाते हुए कहा भी कि जो राम के नहीं हुए वह आम के क्या होंगे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की सुस्त गति के लिए भाजपा के भ्रष्टाचार को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि श्री राम का नाम लेकर जो लोग सत्ता में आए उन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण का चंदा चोरी करना शुरूकर दिया. क्या अयोध्या आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इसका जवाब देंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ईटीवी को बताया कि अयोध्या में 14 सितंबर को अपराहन 2:00 बजे गुलाब बाड़ी के मैदान से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी. यात्रा गांधी पार्क तक जाएगी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है. तिरंगा यात्रा को अयोध्या के संत महंतों का भी आशीर्वाद मिला हुआ है. इस सिलसिले में उन्होंने कुछ संत महंतों से मुलाकात भी की है, जिनमें महंत जनमेजय शरण पवन शास्त्री दिलीप दास आदि शामिल हैं. यात्रा के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पढ़ें- बीजेपी नेता का विवादित बयान, बोले- राहुल गांधी को मूर्ख कहूंगा तो ये मूर्खों का अपमान होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.