लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान को लेकर पलटवार किया है. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो को दिल्ली आने और केजरीवाल के विकास के मॉडल को देखने का न्योता दिया है. शनिवार को पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के विकास के मॉडल का सबसे ज्यादा फायदा दलित शोषित और कमजोर वर्ग के लोगों को ही मिला है.
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित रैली के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी वोट के लिए जनता से वादे कर रही है. उनके वादे हवा-हवाई हैं. उसमें रत्ती भर भी दम नहीं है. उन्होंने इस रैली में आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई 300 यूनिट तक की बिजली, 24 घंटे बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली जैसे वादों को लेकर हमला किया.मायावती ने कहा था कि विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणा पत्रों में प्रलोभन बड़े वादे कर रही हैं.
घबरा रही हैं बहन मायावती
प्रसे वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि बहन मायावती अब घबराने लगी हैं. आम आदमी पार्टी के वादे कोरे प्रलोभन नहीं है बल्कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने उसे पूरा करके दिखाया है. दिल्ली सरकार कि चाहे मोहल्ला क्लीनिक हो, मुफ्त बिजली पानी जैसी सुविधा हो या शिक्षा व्यवस्था में किए गए बदलाव, इन सब का सबसे ज्यादा फायदा शोषित और पिछड़े वर्ग के लोगों को ही मिला.
इसे भी पढ़ें- कांशीराम परिनिर्वाण दिवस: मायावती बोलीं- बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम कर चुनाव जीतने की करेगी कोशिश