लखनऊः आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देशद्रोह किया है, ये पूरे देश ने देखा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए. भाजपा के लोगों ने गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दिल्ली में दंगा कराकर पूरे देश को बदनाम किया और अब देश के जवानों और किसानों को आपस में लड़ाने की कोशिश रहे हैं.
'बीजेपी की खुली पोल'
आप नेता सौरभ भारद्वाज कहा कि बॉर्डर पर धरनारत किसानों पर हमला करने वाले बीजेपी नेताओं की कहीं पोल न खुल जाए, इसलिए बॉर्डर और उसके आसपास इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसानों को देशद्रोही बताने के लिए साजिश के तहत सिंघु बॉर्डर पर अपने आदमी दीप सिद्धू का जत्था खड़ा किया. पुलिस ने उसे लालकिले तक जाने दिया और उसने तोड़फोड़ कर निशान साहिब का झंडा लगा दिया. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी पर ये आरोप लगाया.
'आंदोलन के अंदर केंद्र सरकार की स्क्रिप्ट'
उन्होंने कहा कि छात्रों, दलितों, जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों, वकीलों, बेरोजगारों ने आंदोलन किया और सड़कों पर उतरे. अब किसान आंदोलन कर रहे हैं. हर आंदोलन के अंदर केंद्र सरकार की एक स्क्रिप्ट है, जो पहले से बनी हुई है. किसान, जवान, छात्र जो सरकार के खिलाफ बोलता है, उसको देशद्रोही कहा जाता है. उसको देश के टुकड़े करने वाला कहा जाता है.
देश का बड़ा दिन होता है 26 जनवरी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 जनवरी को देश का बहुत बड़ा दिन होता है. सरकार की परेशानी यह थी कि इतने सारे किसानों को जो उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए हैं, उनको उग्रवादी-देशद्रोही कैसे बना पाएंगे. ऐसे में 26 जनवरी को प्लानिंग की गई कि यहां पर किसानों का जत्था बैठा है. किसान बैरिकेड के दूसरी तरफ हैं और अपना मंच लगाया हुआ है. उसके बाद किसानों के ट्रैक्टर है. 26 जनवरी से पहले एक नया बीजेपी के लोगों का जत्था खड़ा किया जाता है. उसको बैरिकेड के दूसरी तरफ जगह दी जाती है. आखिर सवाल है कि पुलिस ने कैसे बैरिकेट्स के दूसरी तरफ दिल्ली में जगह दे दी. उसके अंदर बीजेपी के दीप सिद्दू जैसे आदमी बैठ जाते हैं.
पीएम और गृह मंत्री के साथ है फोटो
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के सांसद सनी देओल खुद कहते हैं कि वह मेरे छोटे भाई की तरह है. मेरे पास सालों से है. प्रधानमंत्री के साथ रेसकोर्स आवास में उसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ फोटो है. प्रधानमंत्री पोज देकर फोटो खिचवाते हैं और उस फोटो को ट्वीट किया जाता है. बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से उनके प्रदेश अध्यक्ष उसको ट्वीट कर रहे हैं. किसानों से पहले दीप सिद्धू का जत्था दिल्ली में घुस जाता है.
किसानों के लिए फैलाया जाता है भ्रम
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लाल किले में बीजेपी के लोग तोड़फोड़ करते हैं. जहां पर लाल किले में झंडे लगाने की जगह होती है, वहां पर वह गुरुद्वारे के निशान साहिब का झंडा फैला देते हैं. सब जगह नैरेटिव शुरू हो जाता है कि किसान देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. किसान उग्रवादी और खालिस्तानी हो जाते हैं. सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर देश के किसानों को बदनाम करने का आरोपल लगाया.