ETV Bharat / state

महिलाओं के सम्मान का स्वांग रचती है भाजपा: नीलम यादव

लखनऊ में आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की शिकायत की कोई सुनवाई नहीं है.

पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:41 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जानकीपुरम में शोहदे से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के परिवार से मिला. दिवंगत छात्रा के परिवार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने मामले की विस्तार से जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिवंगत छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए पार्टी हर कदम पर उनके साथ है.

सिस्टम पर उठाए सवाल

नीलम यादव ने कहा कि अगर पुलिस ने अपना काम किया होता तो छात्रा आज जिंदा होती. आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने 1090 पर छात्रा की शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.

'बेटियों की शिकायत पर नहीं होती कार्रवाई'

नीलम यादव ने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर प्रदेश में दिखावे के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है. बेटियों की सुरक्षा के नाम पर जगह-जगह पोस्टर लगवाए जा रहे हैं. असलियत में बेटियों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही. यह घटना इसका प्रमाण है. छात्रा ने भाजपा के एक नेता पर छेड़खानी का आरोप लगाया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी. उसके बाद पुलिस जागी और आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए कई भाजपा नेता दबाव बनाने लगे.

'कार्यकर्ता और नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं'

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल महिला सुरक्षा का स्वांग रचती है. असल में उसके कार्यकर्ता और नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है. यह निंदनीय घटना इसका जीता जागता उदाहरण है. आम आदमी पार्टी इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करती है. शिकायत नजरअंदाज करने वाले पुलिस अधिकारियों सहित मामले में शामिल नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जानकीपुरम में शोहदे से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली छात्रा के परिवार से मिला. दिवंगत छात्रा के परिवार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने मामले की विस्तार से जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिवंगत छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए पार्टी हर कदम पर उनके साथ है.

सिस्टम पर उठाए सवाल

नीलम यादव ने कहा कि अगर पुलिस ने अपना काम किया होता तो छात्रा आज जिंदा होती. आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने 1090 पर छात्रा की शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर सिस्टम पर सवाल उठाए हैं.

'बेटियों की शिकायत पर नहीं होती कार्रवाई'

नीलम यादव ने कहा कि यह सरकार महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर प्रदेश में दिखावे के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है. बेटियों की सुरक्षा के नाम पर जगह-जगह पोस्टर लगवाए जा रहे हैं. असलियत में बेटियों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही. यह घटना इसका प्रमाण है. छात्रा ने भाजपा के एक नेता पर छेड़खानी का आरोप लगाया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी. उसके बाद पुलिस जागी और आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए कई भाजपा नेता दबाव बनाने लगे.

'कार्यकर्ता और नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं'

उन्होंने कहा कि भाजपा केवल महिला सुरक्षा का स्वांग रचती है. असल में उसके कार्यकर्ता और नेताओं के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है. यह निंदनीय घटना इसका जीता जागता उदाहरण है. आम आदमी पार्टी इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करती है. शिकायत नजरअंदाज करने वाले पुलिस अधिकारियों सहित मामले में शामिल नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.