लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित रायबरेली रोड हाईवे पर पंडित दीनदयाल पार्क के बाहर एक चाय की दुकान के पीछे युवती ने खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. युवती के आग लगाते ही चाय की दुकान पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास करने के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. वहीं पूरी तरह जलने से मौके पर ही युवती की मौत हो गई. हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं पाई है.
अपनी स्कूटी से युवती ने निकाला पेट्रोल
पीजीआई कोतवाली के दीनदयाल पार्क के पास एक चाय की छपरी है. यहीं पर एक युवती ने सीतापुर नंबर की अपनी स्कूटी खड़ी की और पेट्रोल निकालकर छपरी के पीछे चली गई. चाय के दुकान के पीछे पहुंचते ही युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. युवती के आग लगते ही चाय की छपरी पर बैठे लोगों में भगदड़ मच गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस युवती को आग की लपटों से बचाकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
चाय की दुकान को किया गया सील
पीजीआई थाना इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने बताया कि आग लगाने वाली युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. अभी तक युवती के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि युवती ने पहले स्कूटी से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर डाल कर आग लगा ली. आस-पास के लोग जब तक युवती को बचाते तब तक काफी ज्यादा चल चुकी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल उस युवती की शिनाख्त करवाने में पुलिस जुटी हुई है. युवती दो पहिया वाहन (यूपी34 डब्ल्यू 7121) से आई थी, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. फिलहाल घटनास्थल के पास चाय की छपरी को सील कर दिया है.