लखनऊ: राजधानी के थाना अलीगंज क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के पास स्कूटी एविएटर पर अंकित नंबर यूपी 32 FB50 76 मोबाइल ऐप पर डाला गया तो पता चला कि ये नंबर सुजुकी वीडीआई का नंबर है. पूछताछ में पता चला कि यह गाड़ी चोरी की गई है. इसका नंबर प्लेट बदल दिया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीते दिनों राजधानी लखनऊ में वाहनों की चोरी जारी हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना अलीगंज का है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब गाड़ी सवार अभियुक्त को रुकने को कहा तो वो स्कूटी छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने अभियुक्त से गाड़ी का कागज मांगा गया तो वह गाड़ी का कागज नहीं दिखा सका. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का नंबर जब मोबाइल में वाहन ऐप पर डाला तो पता चला यह गाड़ी का नंबर स्विफ्ट वीडीआई का है. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि गाड़ी उसने चोरी की थी. डर के कारण असली नंबर प्लेट को निकाल कर फेंक दिया था. इसके बाद स्विफ्ट वीडीआई का नंबर यूपी 32 एफबी 5076 नंबर प्लेट लगा दी थी.
सघन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मुसम्मी विशाल यादव उर्फ नायडू ग्राम पलटन थाना मड़ियांव का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियुक्त के खिलाफ धारा 41 /411 /420 /467/ 468 /471 आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गयी और अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.